अपराध
शिवपुर पुलिस ने 13 अभियुक्तों को जुआँ अधिनियम के तहत किया गिरफ्तार, अभियुक्तों से 18260/- रुपये, तास के 52 बत्ते चिटवन्दी किया गया बरामद

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान व सहायक पुलिस आयुक्त कैप्ट के कुशल नेतृत्व में 29 दिसंबर को उ0नि0 विनायक सिंह मय हमराह का ओम प्रकाश सिंह का सब्बीर अंसारी व का० अजीत गुप्ता द्वारा मुखबीर खास सूचना पर भगतपुर गाँव के बाग के पास से तीन व्यक्तियाँ, रामू सोनकर पुत्र अशोक कुमार सोनकर निवासी मन०एस०एच० 8 / 6 मिलट बाजार थाना शिवपुर कमि० वाराणसी उम्र 22 वर्ष, शैलेश विश्वकर्मा S/O राजन विश्वकर्मा R/O विश्वनाथपुरी कालोनी नवलपुर थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र 30 वर्ष, चिनकी सोनकर S/O कैलाश प्रासाद सोनकर R / OSH 8/27 मिनट बाजार थाना शिवपुर जनपद वाराणसी उम्र 24 वर्ष को जुआं खेलते हुए कारण गिरफ्तारी बताकर अन्तर्गत धारा 13 जुओं अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया तथा पकड़े गये तीनों व्यक्तियों के पास से कुल रुपया 18260/- व 52 ताश के पत्ते बरामद किया गया । गिरफ्तारी के समय माननीय न्यायालय मानवाधिकार आयोग के आदेशों एवं निर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया। अभियुक्तगण उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 527/20022 धारा 13 उत्तर प्रदेश सार्वजनिक युत अधिनियम 1867 पंजीकृत किया गया।