वाराणसी
VARANASI: नगर आयुक्त ने शहर में स्थित शेल्टर होम एवं शहर के साफ-सफाई का किया निरीक्षण

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
VARANASI: कोतवाली टाउन हॉल स्थित स्थाई एवं अस्थाई शेल्टर होम का मौके पर जाकर किया निरीक्षण ।
कोतवाली टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम में आगंतुक/निराश्रित व्यक्तियों के लिए उत्कृष्ट पैमाने पर ठहरने की व्यवस्था की गई है।
कोतवाली टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम में यदि आगंतुक/निराश्रित व्यक्तियों को अपने परिवार के साथ इधर-उधर भटकना ना पड़े इस हेतु कोतवाली स्थित टाउन हॉल शेल्टर होम में परिवार के साथ ठहरने के लिए separate केबिन की भी व्यवस्था की गई है।
कोतवाली टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम में ठंड से बचाव हेतु पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था की गई है।
कोतवाली टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम में पर्याप्त मात्रा में प्रकाश व्यवस्था है।
कोतवाली टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम में ठहरने वाले आगंतुकों हेतु शुद्ध पेजल की व्यवस्था की गई है।
कोतवाली टाउन हॉल स्थित शेल्टर होम में स्थाई रूप से बने हुए शौचालय में समय-समय पर शौचालय की सफाई की व्यवस्था की गई है शौचालय में हाथ धोने के लिए हैण्ड वॉश एवं तौलिया भी रखे गए हैं।
कोतवाली टाउन हॉल कम्पाउण्ड में कई पेड़ो की डालियां लटके हुए थे जिसकी छटाई किए जाने के निर्देश दिए गए।
कोतवाली टाउन हॉल, हॉल के बाहर दीवार पर लगे नोटिस बोर्ड को जाली का बॉक्स बनाकर सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए गए।
इसी क्रम में अंधरापुल फ्लाई ओवर के नीचे बनाए गए अस्थाई शेल्टर होम का भी निरीक्षण किया गया, शेल्टर होम में साफ-सफाई व्यवस्था, पर्याप्त मात्रा में अलाव की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था एवं पर्याप्त मात्रा में प्रकाश की व्यवस्था की गई है ।
इसी क्रम में शहर के कई जगहों का सफाई कार्यों का जायजा लिया गया साफ-सफाई ठीक पाया गया।
इसी क्रम में दशाश्वमेध जोन कार्यालय के कम्पाउण्ड का भी निरीक्षण किया गया बेतरतीब तरीके से रखे सामानों को हटाए जाने एवं साफ-सफाई कराए जाने के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त राजीव कुमार राय, नगर स्वास्थ्य अधिकारी, डॉ. एम.पी. सिंह, अधिशासी अभियन्ता(मार्ग प्रकाश) अजय कुमार राम, जोनल अधिकारी (कोतवाली) राजेश अग्रवाल, जोनल अधिकारी(दशाश्वमेध) संजय तिवारी आदि अधिकारी गण मौके पर मौजूद थे।