वाराणसी
नगर निगम प्रवर्तन दल चलाया अतिक्रमण अभियान, वसूला जुर्माना

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ से एंटी पॉल्यूशन टीम के साथ मिल कर प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ अभिया चलाते हुए लहुराबीर, बेनीया और नई सड़क क्षेत्रों में कुछ दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया और प्रतिबंधित प्लास्टिक का ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना भी किया गया l
अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश (गंगा घाटों पर अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चला कर घाटों से अतिक्रमण हटाए जाने के सम्बंध में ) को अनुपालन करते हुए अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ राजेंद्र प्रसाद घाट से लगायत मानमहल घाट, बाराही घाट, त्रिपुर भैरवी घाट, मीर घाट होते हुए ललिता घाट तक अभियान चलाते हुए तमाम काउन्टर, झुग्गियाँ व अन्य अस्थाई अतिक्रमण हटवा कर सभी घाटों को खाली करवाया गया l सचिव जलकल द्वारा प्राप्त पत्र (भदैनी घाट स्थित जलकल कार्यालय परिसर के गेट पर अवैध रूप से गुमटी लगा कर अतिक्रमण किए हुए वेंडरों को हटाने के सम्बंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंच जलकल कार्यालय के मुख्य गेट के दोनों तरफ़ लगाए गए गुमटी, चौकी व काउन्टर हटवा कर झुग्गी बनाया गया था उसे भी खुलवा दिया गया l
प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (रानी पुर स्थित श्री राम नगर कॉलोनी में विवादित जमीन पर किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकने के संबंध में ) का अनुपालन करते हुए मौके पर पहुंच निर्माण कर्ता को सख्त चेतावनी देते हुए निर्माण कार्य बंद करवा दिया गया l
पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देशन में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर नारियां क्षेत्र में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 02 पशु ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया साथ ही पांडेयपुर क्षेत्र में कैटल कॉलोनी के सम्बंध में रजिस्ट्रेशन भी करवाया गया l कुल जुर्माना राशि 30,900 रू. वसूला गया।












