वाराणसी
सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध नगर निगम का अभियान जारी

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| नगर आयुक्त प्रणय सिंह के निर्देश पर चार दिनों तक सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध प्रवर्तन ड्राइब चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत नगर निगम द्वारा आज भी कार्यवाही जारी रही। की जा रही कार्यवाही में सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबन्ध प्रवर्तन योजना हेतु विशेष जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसमें सिंगल यूज़ प्लास्टिक के प्रति नाटी इमली सब्जी विक्रेताओं को जागरूक किया गया एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर ₹ 500 से ₹5000 जुर्माने के बारे में बताया गया। स्थानीय सामाजिक संगठन के माध्यम से चम्मच, काटा, गिलास, आकर के बने मैस्कॉट और ढोल के साथ रैली निकाली गई स्पीकर के साथ सभी ठेला पटरी व्यवसायियों को सूचित किया गया एवं ग्राहकों से अनुरोध किया गया कि प्लास्टिक के बैग के जगह कपड़े या जुट के थैले का इस्तेमाल करें। वाराणसी नगर निगम लगातार प्रवर्तन दल के माध्यम से शहर के विभन्न प्रतिष्ठान दुकान ठेला.पटरी व्यवसायिक को सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रोक थाम के लिए सख्त रूप से कार्यवाही कर रही है तो वही वाराणसी नगर निगम स जुड़े स्थानीय सामाजिक संगठन नागरिकों को जागरूक करने का प्रयास कर रही है।