अपराध
बैटरी चोरी करने वाले दो अभियुक्त धराये

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: बैटरियों की चोरी के सम्बन्ध में अज्ञात अभियुक्त की तलाश व पतारसी सुरागरसी करता हुआ पहड़िया चौराहे पर मौजूद था कि मुखबिर ने आकर बताया कि आप जिस चोरी की बैटरी मुकदमें की विवेचना कर रहे है उससे सम्बन्धित अभियुक्तगण अपने द्वारा चुराये गये बैटरियों के साथ उसे किसी को बेचने के लिए किसी ग्राहक की तलाश में अकथा चौराहे पर मौजूद है यदि जल्दी किया जाय तो उन्हें चोरी की बैटरी के साथ पकड़ा जा सकता है। सूचना की गम्भीरता को देखते हुये चौकी प्रभारी पहड़िया उ0नि0 घनश्याम मिश्र को जरिये दूरभाष पहाड़िया चौराहे पर बुलाकर उपरोक्त मुखबिर खास को साथ लेकर अपने अपने निजी वाहन से शीघ्रता से मौके की ओर रवाना हुआ कि बन्द गोमती के पास बैटरियों पर बैठे दो व्यक्तियों की तरफ इशारा कर मुखबिर हट गया। इशारा किये गये व्यक्तियों की तरफ बउम्मीद चोरी की बैटरियों की बरामदगी व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चौकी प्रभारी पहड़िया उ0नि0 घनश्याम मिश्रा, मुझ उ0नि0 व मय हमराहियान के साथ एकाएक आगे बढ़कर चारों तरफ से घेर कर दोनों को एक-एक बैटरी पर बैठे हालत में पकड़ कर नाम पता पूछते हुये बैटरियों से सम्बन्धित स्वामित्व व कागज तलब किया गया तो एक ने अपना ने नाम आकाश राजभर S/O मुन्ना राजभर RIO कमालपुर भैसा थाना धीना जनपद चन्दौली तथा दूसरे ने सोनू पाण्डेय S/O महेन्द्र पाण्डेय R/O मन० सा 13/17 A खजुही थाना सारनाथ वाराणसी बताया। अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया।