वाराणसी
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में “दिशा: जागृति की राह” कार्यक्रम में पुलिसकर्मियो को दिया गया प्रशिक्षण

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी: पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी मुथा अशोक जैन के निर्देशन में यातायात पुलिस लाइन सभागार में “दिशा: जागृति की राह” प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमिश्नरेट वाराणसी के पुलिसकर्मियो को स्ट्रेस मैनेजमेन्ट, विहेवियर चेन्ज, वैलेन्सिग लाइफ, पब्लिक रिलेशन व जेन्डर सेन्सेटाइजेशन के सम्बन्ध में प्रशिक्षण दिया गया।
ममतारानी चौधरी अपर पुलिस उपायुक्त (महिला अपराध व मुख्यालय), प्रिया श्रीपाल सहासक पुलिस आयुक्त प्रशिक्षण एवं शिवा सिंह सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज के नेतृत्व में “दिशा: जागृति की राह” दो दिवसीय प्रशिक्षण के मौके पर Corporate trainer डा. डीवी रमन्ना, डा. हाइमा श्रीनिवास (हैदराबाद), रंजना गौर डायरेक्टर सोशल एक्शन एण्ड रिसर्च सेन्टर व रिजवाना परवीन (यूनीसेफ) आदि मौजूद थे।
उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में कमिश्नरेट वाराणसी के लगभग 300 से ज्यादा पुलिसकर्मियो को आमजनमानस की भागीदारी से पुलिस व्यवस्था कैसे चलाई जा सकती है, के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी।
रिजवाना परवीन द्वारा बताया गया कि नारी शक्ति है। उसे अपनी अलग पहचान बनानी चाहिए। भले ही हमारा समाज पुरुष प्रधान हो, अनेक महिलाओं ने अपनी अलग पहचान बनाई है।
डा. हाइमा श्रीनिवास व डा. डीवी रमन्ना द्वारा स्ट्रेस मैनेजमेन्ट का प्रशिक्षण देते हुए सभी पुलिसकर्मियों को बताया गया कि अपने लिए टाइम निकल कर अपने को स्वस्थ रखा जा सकता है।