वाराणसी
वाराणसी व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी एस राजलिंगम से मिला
रिपोर्ट -प्रदीप कुमार
वाराणसी: अजीत सिंह बग्गा तथा अन्य पदाधिकारियों द्वारा जिलाधिकारी को सम्मान स्वरूप फूलों का गुलदस्ता दिया गया तथा अंगवस्त्रम द्वारा सम्मानित किया गया|
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं वाराणसी व्यापार मंडल के अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ने कुटीर उद्यमियों तथा व्यापारियों के शस्त्र लाइसेंस से संबंधित दिक्कतों पर जिला अधिकारी का ध्यान आकर्षित किया
जिलाधिकारी ने आश्वस्त किया कि इन सभी मुद्दों पर आने वाली उद्योग बंधु की बैठक में विचार किया जाएगा
प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस आयुक्त संतोष कुमार सिंह से भी मुलाकात कर विगत में विशाल मेगा मार्ट प्रकरण में हुई एफ आई आर के सिलसिले में कार्रवाई में शिथिलता को लेकर अपनी शिकायत दर्ज कराई जिस पर अपर पुलिस आयुक्त ने कार्रवाई के लिए सहायक अपर आयुक्त को दिशा निर्देश देते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा ,महामंत्री कविंद्र जायसवाल, संयुक्त महामंत्री मनीष गुप्ता, आईटी सेल अध्यक्ष संतोष सिंह,युवा अध्यक्ष संजय गुप्ता,महामंत्री उपभोक्ता मंच अरविंद जायसवाल , अल्पसंख्य मोर्चा अध्यक्ष शाहिद कुरेशी, गुफरान , उड़ाका दल अध्यक्ष सत्य प्रकाश जयसवाल ,समाज सेवी सुमित सराफ ,दीप्तिमान गुप्ता, चांदनी श्रीवास्तव, प्रिया अग्रवाल आदि लोग सम्मिलित थे|
