Connect with us

वाराणसी

Varanasi: महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा 15 वित्त के 6 कार्यों का किया गया शिलान्यास

Published

on

कार्यो की कुल लागत 01 करोड़ 85 लाख 22 हजार

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

Varanasi: – वार्ड संख्या 18 नदेसर अंतर्गत एस0 17/150 से मकान नंबर एस0 17/260 तक इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 55 हजार है।
– वार्ड संख्या 22 शिवपुर के अंतर्गत शिवपुर बाजार रोड से सड़क व गली निर्माण कार्य तथा पांडवा मंदिर से दिव्यांश पब्लिक स्कूल से यादव बस्ती तक इंटरलॉकिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 53 लाख 2 हजार है।
– वार्ड संख्या 22 शिवपुर के अंतर्गत ही अपशिष्ट गृह का लोकार्पण भी किया गया, जिसकी लागत 01 करोड़ है।
– वार्ड संख्या 22 शिवपुर के अंतर्गत पोस्टमार्टम हाउस, शिवपुर कैंपस में मृतक के परिजन के बैठने हेतु टीन सेड व बेंच तथा पानी पीने हेतु वाटर कूलर आर0ओ0 सहित लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 3 लाख 47 हजार है।
– वार्ड संख्या 22 शिवपुर के अंतर्गत शिवपुर चौकी के निर्माण कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 25 लाख है।

शिलान्यास के दौरान सुशील गुप्ता, विजय, राकेश जायसवाल, संजय जायसवाल, अशोक मौर्या, दिनेश यादव, सुनील सोनकर, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, नामित पार्षद जितेंद्र लालवानी एवं विनोद गुप्ता, पूर्व मण्डल अध्यक्ष- अरविंद सिंह के साथ क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa