वाराणसी
पार्षद कोटे का कार्य पूर्ण ना होने पर कांग्रेस पार्षद नगर निगम मुख्यालय पर नगर आयुक्त कार्यालय के बाहर बैठे धरने पर
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। कांग्रेस पार्षदों ने पार्षद कोटा का कार्य न होने के कारण नगर निगम में नगर आयुक्त के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे । धरने पर बैठने के लिए सारे पार्षद घुटने और कोहनी के बल चल कर गए । ऐसा क्यू करना पड़ा इस पर पार्षद हाजी ओकास अंसारी ने बताया कि वाराणसी के सभी वार्डो में विकास कार्य करने के लिए नगर निगम के मिनी सदन के पहले कार्यकाल में सर्वसम्मति से ये पास हुआ था की वार्डो के विकास के लिए हर वर्ष पार्षद कोटे के रूप में प्रत्येक वार्डो में पच्चीस पच्चीस लाख रुपए का विकास कार्य पार्षद कोटे के तहत कराया जायेगा मगर ये कोटा सिर्फ दो बार मिला एक बार 25 लाख और एक बार 20 लाख और इस वर्ष सासन द्वारा 10 लाख का पार्षद कोटा आया और साल खत्म होने को है पर अभी तक पार्षद कोटे की फाइल पास नही हुई जिसके कारण गलियों में आने जाने में जनता को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इस लिए हम सारे पार्षद कोहनी और घुटने के बल चल कर नगर आयुक्त के कार्यालय तक गए । इस मौके पर पार्षद रमजान अली ने बताया की इस साल 2022 _ 23 की नगर निगम की बजट मेयर साहब के द्वारा मिनी सदन की बैठक न बुलाने के कारण वाराणसी नगर निगम का बजट उ0 प्र0 सासन द्वारा पास किया गया और इस बजट में पार्षद कोटे से विकास कार्य करने के लिए दस दस लाख का बजट आया मगर आठ माह बीत जाने के बाद भी नगर आयुक्त ने इस साल के पार्षद कोटे के कार्य को नहीं कराया जब की पता चला है की जिस वार्ड में सत्ता पक्ष के पार्षद ज्यादा है उन वार्डो में इस साल का पार्षद कोटा का कार्य पास हो गया और काम भी सुरु हो गए । नगर आयुक्त विपक्ष के पार्षदों के साथ। भेद भाव कर रहे है । जिसका खामियाजा हम लोगो को और वाराणसी की जनता को उठाना पड़ रहा है । इस मौके पर पार्षद अफजाल अंसारी, साजिद अंसारी, गुलशन अली,बेलाल अंसारी, असलम खान, डा0 अख्तर अली मौजूद रहे।
