अपराध
जैतपुरा पुलिस टीम ने आईपीसी से सम्बन्धित तीनअभियुक्तों को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: जैतपुरा पुलिस द्वारा पुलिस आयुक्त वाराणसी के द्वारा वांछित अपराधी की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त काशी जोन व अपर पुलिस उपायुक्त काशी जोन के निर्देशन, सहायक पुलिस आयुक्त चेतगंज महोदय के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जैतपुरा मथुरा राय के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के घर के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी का विवरण: उ0नि0 ब्रजेश सिंह मय हमराह का० नवीन कुमार व फैंटम 24 के कर्मचारीगण का0 नीरज कुमार व का० उमेश कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तगण के घर के पास से तीन नफर अभियुक्तगण रमजान अली उर्फ चाँद अहमद पुत्र स्वo सफीउररहमान नि0 जे 5/14बी-1 अमानउल्लाहपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 60 वर्ष, रिजवान अहमद पुत्र स्व0 सफीउर्ररहमान नि0 जे 5/14बी-1 अमानउल्लाहपुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 45 वर्ष, शाहिद जमाल पुत्र रमजान अली उर्फ चाद अहमद नि0 जे 5/14 बी-1 अमानउल्लापुरा थाना जैतपुरा वाराणसी उम्र 21 वर्ष को गिरफ्तार किया गया विधिक कार्यवाही की जा रही है।
