वाराणसी
लोहता पुलिस का कारनामा : नो एन्ट्री में धडल्ले से चलते है ट्रक, शुल्क लेकर भारी वाहन बालू और गिट्टी लदे करते है प्रवेश
दिन में 11:00 बजे गुजर रहे 3 ट्रक
रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
वाराणसी। लोहता थाना अंतर्गत कोटवां चौकी से भारी वाहन आए दिन गुजरते हैं जिससे आने जाने वाले राहगीरों को विद्यालय के बच्चों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है । रिंग रोड उतर कर कोरोती चौराहे से होते हुए ट्रक कोटवां चौकी तक पहुंची वहां कुछ पुलिसकर्मी और चौकी इंचार्ज ने ट्रक को रोका कुछ ही देर बाद पुलिस वाले मौका देखते ही ट्रक को वहां से रवाना कर दिए इसके अलावा ट्रैक्टर पर मिट्टी बालू सीमेंट छड़ सरिया आदि बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिक चालक चलाते हैं पुलिस देख कर भी कुछ नहीं करती बिना गाड़ी नंबर के अवैध ढंग से ट्रैक्टर ट्रक कोटवां रोड पर गुजर रहे हैं। इसी रास्ते से होते हुए शहर में भी चले जाते।इसके वजह से बाजार में जाम भी लगता है और घटनाएं भी होती हैं फिर भी पुलिस देखकर भी आंख मूंद लेती है। इसकी शिकायत कोटवा चौकी पर ग्रामीणों द्वारा की गई है लेकिन कोटवां चौकी इंचार्ज के कान में जूं तक नहीं रेंगती कहते हैं अगल बगल की गाड़ियां हैं क्या करें लोग आ जाते हैं। चौकी इंचार्ज के इस हरकत से क्षेत्र के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है।
