वाराणसी
महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा 15 वित्त के 9 कार्यों का शिलान्यास, 1 कार्य का लोकार्पण, कार्यो की कुल लागत 01 करोड़ 51 लाख
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। 1- वार्ड संख्या 4 सिगरा के अंतर्गत मकान संख्या 59/103-4 से महमूरगंज मुख्य मार्ग तक सड़क पटरी निर्माण कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 25 लाख 80 हजार हैं।
2- वार्ड संख्या 62 लक्सा अंतर्गत रामूकिल के मकान से आशियाना अपार्टमेंट तक सड़क पटरी पर इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 12 लाख 42 हजार हैं।
3- वार्ड संख्या 62 लक्सा में ही संत नगर कॉलोनी में सड़क व पटरी पर इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 12 लाख 4 हजार है।
4- वार्ड संख्या 71 बंगाली टोला के देवनाथपुरा में डी0 30/1 से 30/60 तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 6 लाख हैं।
5- वार्ड संख्या 71 बंगाली टोला में ही मानसरोवर घाट डी0 14/1 से डी0 14/110 तक गली सुधार कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 7 लाख 39 हजार है।
6- वार्ड संख्या 28 चेतगंज अंतर्गत चेतगंज चौराहा से सी0 8/17 पान दरीबा रोड तक इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया जिसकी लागत 6 लाख 88 हजार है।
7- वार्ड संख्या 28 चेतगंज में सेनपुरा क्षेत्र के सी00ए विकास प्रकाश से होते हुए सेनपुरा पार्क के चारों तरफ सी0 7/142 तक रोड व पटरी पर इंटरलॉकिंग के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 29 लाख 74 हजार है।
8- वार्ड संख्या 24 हबीबपुरा में लाजपत नगर गेट नंबर 1 से मंदिर होते हुए प्लॉट नंबर 1 जसबीर सिंह के आवास तक रोड पटरी पर नाली व इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 26 लाख 77 हजार है।
9-वार्ड संख्या 2 लोको छित्तूपुर डी0 49/376-8 ओम प्रकाश सी0 33/39 रमेश सी0 33/131 व दुर्गा मंदिर तक गली में रबड़ मोल्डेड इंटरलॉकिंग लगाने के कार्य का शिलान्यास किया गया, जिसकी लागत 18 लाख 77 हजार है।
10- वार्ड संख्या 71 बंगालीटोला में राणा महल घाट, प्रह्लाद घाट राजा घाट, मानसरोवर घाट पर रेलिंग लगाने के कार्य का लोकार्पण किया गया, जिसकी लागत 4 लाख 90 हजार हैं।
शिलान्यास के दौरान शशिकला सोनकर, लकी वर्मा, चन्द्रनाथ मुखर्जी, बृजराज कुँवर श्रीवास्तव, संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, नामित पार्षद राजकुमार यादव, पूर्व पार्षद अजय गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि रोहित मौर्या, सिंधु सोनकर, मण्डल अध्यक्ष अभिषेक वर्मा, सिद्धनाथ शर्मा, जितेंद्र यादव, मण्डल उपाध्यक्ष-सुनील यादव, मनीष यादव, महानगर उपाध्यक्ष- किशन कन्नौजिया, मण्डल महामंत्री- राजेश कुशवाहा व मंत्री मुन्ना सरोज, नंदलाल वर्मा के साथ क्षेत्रीय नागरिकगण एवं नगर निगम के अधिकारी उपस्थित रहे।