अपराध
दरोगा गोलीकांड : पुलिस आयुक्त ए सतीश गणेश ने SHO व हल्का दरोगा को किया सस्पेंड
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
Varanasi : पुलिस आयुक्त ए. सतीश गणेश ने गोली मारकर दरोगा के पिस्टल लूटे जाने के मामले को बेहद गंभीरता से लिया है। इस मामले में लापरवाह रहे इंस्पेक्टर रोहनिया विमल कुमार मिश्रा को उन्होंने सस्पेंड कर दिया।हलके के दरोगा को भी निलंबित कर दिया गया है। इंस्पेक्टर लालपुर- पांडेयपुर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में घटना के अनावरण के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। एसआईटी में वाराणसी कमिश्नरेट के 10 तेजतर्रार दरोगा इंस्पेक्टर उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में काम करेंगे। लालपुर – पांडेयपुर का थाना प्रभारी इंस्पेक्टर परमहंस गुप्ता को तैनात किया गया है। बताते चले की दरेखु में दरोगा अजय यादव को गोली मारकर पिस्टल लूट की घटना में अबतक रोहनिया पुलिस किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। पुलिस के हाथ खाली हैं। फिलहाल व्यक्तिगत रंजिश, जमीन विवाद और भूमाफिया पर कार्रवाई को केंद्र में रखकर तफ्तीश जारी है। इलाके के तीन मनबढ़ों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
घायल दरोगा की तहरीर पर रोहनिया थाने में तीन अज्ञात बदमाशों के खिलाफ हत्या के प्रयास, लूट समेत अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया।