अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर में गैंग लीडर सहित कुल 9 कुख्यात अपराधियों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट का अभियोग पंजीकृत

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| उ०प्र० शासन की माफियाओं के विरूद्ध जीरो टालरेंस की नीति के अनुरूप दुर्दान्त माफियाओं के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी ए. सतीश गणेश के निर्देशन में थाना लालपुर- पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा गैंग लीडर दीपाकर पटेल व गैंग सदस्य श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित (पूर्व में ₹ 1,00,000/- का पुरस्कार घोषित), विकास सिंह, श्याम बाबू वर्मा, प्रमोद गुप्ता उर्फ बच्चा, अनुज झा, अभिषेक पटेल, रोहित यादव एवं रवि पटेल के विरूद्ध उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए मु0अ0सं0 305/2022 धारा 3( 1 ) उ0प्र0 गिरोहबन्द एवं समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 पंजीकृत करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
श्रीप्रकाश मिश्रा उर्फ झुन्ना पण्डित जो थाना लालपुर – पाण्डेयपुर का हिस्ट्रीशीटर है जिसका हिस्ट्रीशीट क्रमांक ए-93 है, जो वर्तमान समय में चित्रकूट जेल में निरूद्ध है, इसके विरूद्ध कमिश्नरेट वाराणसी के विभिन्न थानों में एवं पंजाब प्रान्त में लूट, हत्या, हत्या का प्रयास, छिनैती, रंगदारी, बलवा, अपहरण, डकैती आदि में लगभग तीन दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत हैं, जो अपने अपराधी साथियों संग मिलकर एक संगठित अन्तर्जनपदीय गिरोह बना रखा है। इसके गैंग के सक्रिय सदस्यों द्वारा विगत दिनों में थाना लालपुर- पाण्डेयपुर क्षेत्रान्तर्गत एक मुनीम की गोली मारकर लूट का प्रयास किया था। पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु टीम गठित कर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था। गठित टीम द्वारा त्वरित ढंग से कार्यवाही करते हुए घटना का सफल अनावरण कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। वर्तमान में सभी अभियुक्तगण न्यायिक अभिरक्षा में कारागार में निरूद्ध हैं।