वाराणसी
ट्रेन के धके से बुनकर की मौत

लोहता महमूदपुर रेलवे फाटक पर ट्रेन की चपेट आने अजीत मौर्य 36 वर्ष की मौत सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे मै लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बताया जाता है कि भरथरा के निवासी अजीत मौर्य 36 वर्ष आज सोमवार की सुबह 5बजे घर से निकले थे ज्यो ही महमूदपुर रेलवे लाईन को पार कर रहे थे अचानक बनारस से लखनऊ जा रही ट्रेन इन्टर सिटी की चपेट मे आने से मौके पर मौत हो गई उधर से गुजर रहे राहगीरो ने पुलिस को सूचना दिये,सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शिनाख्त कराने मे जुट गये लोगो ने बताया कि यह युवक भरथरा गाँव का है पुलिस ने मृतक के परिवार को सूचना दिये परिवार के लोग आये शिनाख्त किये मृतक अजीत मौर्य के परिवार के लोग बताये कि अजीत का कुछ दिन से तबियत ठीक नहीं था ईलाज चल रहा था मृतक दो भाई मे सबसे बडा था और बुनकारी का काम करता था मृतक के दो बेटा प्रियांशु व हिमांशु एक बेटी अन्नू और पत्नी पुष्पा देवी का रो रो के बुरा हाल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे म लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।