वाराणसी
डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा टेस्ट जरूरी
सीएमओ ने जिले के सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों को दिए निर्देश
मरीजों का विवरण भी सीएमओ कार्यालय को उपलब्ध कराने को कहा
वाराणसी। डेंगू की पुष्टि के लिए एलाइजा जांच जरूरी है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने जिले के सभी सरकारी व निजी चिकित्सालयों को इस आशय के निर्देश दिये हैं । इसके साथ ही कहा है कि सम्बन्धित मरीजों का सम्पूर्ण विवरण भी उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने यह भी कहा है कि बगैर एलाइजा जांच कराये किसी भी मरीज को डेगू से पीड़ित न घोषित किया जाये।
सीएमओ ने बताया कि शिवप्रसाद गुप्त मण्डलीय चिकित्सालय, पं. दीन दयाल उपाध्याय चिकित्सालय के अलावा जिले के अन्य सरकारी व निजी अस्पतालों से कहा गया है कि वह डेंगू के लक्षण वाले मरीजों की एलाइजा जांच जरूर करायें। डेंगू रोगियों की पुष्टि के लिए उनके रक्त के नमूने आई०एम०एस० बी०एच०यू० स्थित माइक्रोबायोलाजी विभाग की सेन्टीलन सर्विलांस प्रयोगशाला के अलावा पं०दीनदयाल उपाध्याय जिला चिकित्सालय स्थित एस०एस०एच० प्रयोगशाला को भेजें जहां रक्त नमूनों की जांच एलाइजा विधि द्वारा की जायेगी। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सालयों से कहा गया है कि वह अपने चिकित्सालय में भर्ती/उपचारित संभावित डेंगू के रोगियों की सूची सम्पूर्ण विवरण सहित व पैथोलाजिकल रिपोर्ट क्लीनिकल फाइंडिग्स, हिस्ट्री रिपोर्ट (बी०एच०टी०) की छाया प्रति उपचार करने वाले चिकित्सक के नाम सहित अविलम्ब प्राथमिकता के स्तर पर तिथिवार उपलब्ध करायें। सीएमओ ने नागरिको से भी अपील की है कि डेंगू से बचाव के लिए कहीं भी ज्यादा दिनों के लिए पानी एकत्रित न होने दें। मच्छरों के स्रोत को नष्ट करते रहें। मच्छर से बचने के लिए दिन के समय पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें। शारीरिक परेशानी होने पर नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लें। चिकित्सक के परामर्श पर ही दवा लें।
Continue Reading