वाराणसी
उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज) वाराणसी इकाई द्वारा प्रांतीय उपाध्यक्ष किया गया भव्य स्वागत

वाराणसी, उत्तर प्रदेश एसोसिएशन आफ जर्नलिस्ट्स (उपज), वाराणसी इकाई द्वारा शिवपुर स्थित कार्यालय पर प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम के दौरान वाराणसी जिला इकाई के अध्यक्ष विनोद बागी ने कहा कि यह हमारे संगठन के लिए गर्व की बात है, कि वाराणसी इकाई के वरिष्ठ सदस्य अजीत नारायण सिंह को दोबारा प्रांतीय उपाध्यक्ष के लिए मनोनीत किया गया है।

वाराणसी इकाई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल जायसवाल ने इस मौके पर बोलते हुए सभी सदस्यों से एकजुट होकर संस्था को आगे बढ़ाने के लिए आहवान किया। मौके पर बोलते हुए जिला मंत्री राजकुमार प्रसून ने उपस्थित सभी सदस्यों को यह विश्वास दिलाया कि संगठन का प्रत्येक सदस्य संगठन की मजबूती के लिए कार्य करता था, और आगे भी करता रहेगा। वाराणसी इकाई के महामंत्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह का स्वागत करते हुए कहा कि हमारे प्रांतीय उपाध्यक्ष के व्यक्तित्व जो की एक मिसाल है हमारे संस्था के लिए, उनके द्वारा कर्मठता से किए जा रहे कार्य को हमें प्रेरणा के रूप में लेकर आगे बढ़ना है। प्रांतीय उपाध्यक्ष अजीत नारायण सिंह ने उपस्थित सदस्यों को आशीर्वचन देते हुए कहां कि हमें ज्यादा से ज्यादा सदस्यों को इस सत्र में जोड़कर पूरे उत्तर प्रदेश में वाराणसी इकाई का नाम रोशन करना है। मौके पर उपस्थित जिला मंत्री सुमित, जिला मंत्री ललित कुमार तिवारी, कार्यकारिणी सदस्य अरविंद कुमार वर्मा ने प्रांतीय उपाध्यक्ष के ऊपर पुष्प वर्षा की और कार्यक्रम को भव्य बनाया। इस मौके पर वाराणसी इकाई के सभी सदस्य एवं पदाधिकारी गण मौजूद थे।