अपराध
एस0टी0एफ0 ने हत्या व अपहरण के मुकदमें में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार

वर्ष 2011 में हत्या व अपहरण का पुलिस अभिरक्षा से फरार रूदल गैंग का रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी राम आसरे केवट गिरफ्तार
वाराणसी| एस0टी0एफ0, उ0प्र0 को वर्ष 2011 में देवरिया जेल गेट से हत्या व अपहरण का फरार चल रहा रूदल गैंग का रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित शातिर अपराधी राम आसरे केवट को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त राम आसरे केवट पुत्र राजकुमार निवासी कैलाशनगर, थाना बगहा, जनपद पश्चिमी चम्पारण, बिहार का है। जो की कैन्ट रेलवे स्टेशन छावनी प्लेट फार्म नं0 09 की ओर जाने वाले रास्ते पर मन्दिर के पास, थाना कैण्ट, जनपद वाराणसी है।
एस0टी0एफ0, उत्तर प्रदेश को विगत काफी दिनों से फरार/पुरस्कार घोषित अपराधियों के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में एस0टी0एफ0 की विभिन्न इकाईयो/टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था, जिसके अनुक्रम में निरीक्षक श्री पुनीत परिहार एवं निरीक्षक अरविन्द सिंह एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, वाराणसी के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।
अभिसूचना संकलन के माध्यम से ज्ञात हुआ कि जनपद देवरिया से रू0 50,000/- का पुरस्कार घोषित कुख्यात अपराधी एवं हत्या व अपहरण के अभियोग में देवरिया जेल से वर्ष 2011 में फरार अपराधी राम आसरे केवट जनपद वाराणसी में मौजूद है। इस सूचना पर एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर रामआसरे केवट उपरोक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके पास से उपरोक्त बरामदगी की गयी।
गिरफ्तार अभियुक्त रामआसरे केवट से पूछताछ एवं अभिसूचना संकलन से पाया गया कि उत्तर प्रदेश-बिहार के सीमावर्ती जनपद कुशीनगर एवं पश्चिमी चम्पारण में कुख्यात अपराधी रूदल यादव (एस0टी0एफ0 गोरखपुर के साथ हुये मुठभेड में मृत) का गैंग सक्रिय था। रूदल यादव अपने गैंग के साथ गिरफ्तार किये गये उक्त अभियुक्त रामआसरे केवट के घर पर अक्सर आकर रूका करता था। इसके साथ-साथ इस गैंग द्वारा अपहरण कर अपहृत व्यक्ति को लाकर रामआसरे केवट के घर पर रखा जाता था। इसी दौरान रामआसरे केवट की जान-पहचान रूदल यादव एवं इसके गैंग के अन्य सदस्यों से हो गयी और इनके साथ मिलकर हत्या व अपहरण जैसे जघन्य अपराधों को अन्जाम देने लगा। इसी क्रम में वर्ष 2007 में रामआसरे केवट ने अपने गैंग के साथ मिलकर जनपद कुशीनगर के थाना जटहॉं बाजार क्षेत्रान्तर्गत इन्द्रासन चौरसिया व राम निवास चौरसिया का घर से ले जाकर सनसनीखेज तरीके से हत्या कर दी गयी थी। इसके बाद जनपद कुशीनगर के ही थाना हनुमानगंज क्षेत्रान्तर्गत किशुनदेव यादव एवं बीरबल यादव की हत्या कर राम आसरे केवट अपने साथियों के संग फरार हो गया था। इसी दौरान राम आसरे केवट द्वारा अपने गैंग के साथ मिलकर बिहार के जनपद पश्चिमी चम्पारण क्षेत्रान्तर्गत सूजीघाट से नारद के लड़के का अपहरण किया गया था। इसमें राम आसरे केवट आदि को बिहार पुलिस द्वारा गिरफ्तार करते हुये अपहृत की सकुशल बरामदगी की गयी थी। उ0प्र0 की कुशीनगर पुलिस द्वारा राम आसरे केवट का वारण्ट (बी) बनवाकर देवरिया जिला जेल में दाखिल किया गया था। रामआसरे केवट को कुशीनगर में मा0 न्यायालय के समक्ष पेशी कराकर वापस देवरिया जेल में दाखिल करने हेतु लाते समय 05-12-2011 को जिला कारागार देवरिया गेट के पास से पुलिस अभिरक्षा से 02 अन्य अभियुक्तों के साथ फरार हो गया था। वाराणसी में मौजूदगी की सूचना एस0टी0एफ0 द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया।
उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्त रामआसरे केवट को मु0अ0सं0 463/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कैण्ट पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी में दाखिल किया गया। अग्रिम विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा किया जा रहा है।