वाराणसी
अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ चला अभियान, 8 गाएँ ज़ब्त

वाराणसी। नगर आयुक्त के निर्देश के क्रम में नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा अपर नगर आयुक्त द्वितीय राजीव कुमार राय द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालनार्थ..
- महमूरगंज क्षेत्र के रघुनाथ पुर कॉलोनी से प्राप्त शिकायत (कॉलोनी के मार्ग पर झुग्गी बना कर और पशु बाँध कर अतिक्रमण करने के सम्बंध में ) के निस्तारण हेतु अतिक्रमण निरीक्षक संजय श्रीवास्तव के साथ मौके पर पहुंच पशु पालक को सख्त चेतावनी दिया गया कि पशु को दोबारा सड़क किनारे ना बांधे साथ ही झुग्गियों को भी मार्ग से खुलवा दिया गया l
- प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश के अनुपालन हेतु बेनीया तिराहे से बेनीया स्थित नव निर्मित कूड़ा घर तक घोषणा कर अवैध रूप से रहने वालों को जगह खाली करने हेतु सूचना प्रसारित किया गया साथ ही ऑटो स्टैंड के किए गए स्थाई /अस्थाई अतिक्रमण को हटवा दिया गया l
- जोनल अधिकारी (वरुणा पार जोन) प्रमिता सिंह द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए नदेसर तालाब के सामने अतिक्रमण कर खड़ी की गई गाडियों को हटवा दिया गया साथ ही अवैध रूप से पटरी पर कब्जा कर रहने वालों को भी हटवा दिया गया l
उपरोक्त अभियान के दौरान अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों मैकेनिकों को जुर्माना किया गया और लगभग 01 गाड़ी अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया l - बसही क्षेत्र से प्राप्त शिकायत (दुकान के आगे सड़क पर ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध करने के सम्बंध) को निस्तारित करते हुए मौके पर पहुंच दुकानदार को सख्त चेतावनी दिया गया कि सड़क पर ठेला लगा कर मार्ग अवरुद्ध ना करें साथ ही गुमटी से प्लास्टिक के ग्लास ज़ब्त कर गुमटी स्वामिनी को आंशिक जुर्माना भी किया गया l
- प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश (पहड़िया मुख्य मार्ग पर दुकानदार द्वारा नाली पर अतिक्रमण करने के सम्बंध में ) को निस्तारित करते हुए उक्त दुकानदार का सारा अतिक्रमित सामान ज़ब्त कर लिया गया और दोबारा अतिक्रमण करने पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत दिया गया l
- पशु चिकित्सा अधिकारी महोदय के निर्देशन में फार्मासिस्ट अमर नाथ द्विवेदी और उनकी टीम के साथ मिल कर चितई पुर और करौदी क्षेत्रों में अवैध पशु पालन /डेयरी के खिलाफ अभियान चलाते हुए कुल 08 गाएँ ज़ब्त कर कांजी हाउस भेजा गया l
- प्रभारी अधिकारी अतिक्रमण अमित शुक्ला द्वारा प्राप्त निर्देश का अनुपालन करते हुए पीली कोठी स्थित धनेसरा तालाब के पास रामलीला मैदान के पास अवैध रूप से रखे हुए काउन्टर को स्थानीय पार्षद के उपस्थिति में ज़ब्त कर लिया गया साथ ही अन्य वेंडरों को भी सख्त हिदायत दिया गया कि वे रामलीला मैदान के आसपास वेंडिंग ना करें l
- उपरोक्त पूरे अभियान के दौरान प्रतिबंधित प्लास्टिक के थैले ईस्तेमाल करने वाले दुकानदारों /वेंडरों से प्लास्टिक के थैले ज़ब्त कर सभी को जुर्माना किया गया साथ ही अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों का अतिक्रमित सामान हटवा कर मार्ग करवाते हुए कुछ अत्याधिक अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को जुर्माना किया गया l
- कुल जुर्माना राशि 16,400 रू. मात्र वसूला गयाl
Continue Reading