वाराणसी
इनपुट सेंटर के उद्घाटन से किसानों के खिले चेहरे

वाराणसी। भारत सरकार की सेंट्रल सेक्टर योजना के तहत नाबार्ड द्वारा मान्यता प्राप्त कृषक उत्पादक संगठन वाराणसी वेजिटेबल एंड फ्रूट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के अंतर्गत इनपुट सेंटर का शुभारंभ विधायक डॉक्टर सुनील पटेल रोहनिया के कर कमलों द्वारा किया गया। इस सेंटर के माध्यम से अपने किसान उत्पादक संगठन से जुड़े किसानों को कम दर पर खाद बीज एवं रसायन मिल सकेगा। इससे उनकी लागत कम होगी और आमदनी में इजाफा होगा। यह सेंटर बबुनिया गांव स्थित खग राजपुर चट्टी पर स्थापित किया गया है। इससे क्षेत्र के समस्त किसान लाभान्वित होंगे वर्तमान में कंपनी से 300 से ज्यादा किसान जुड़ सकते हैं। कार्यक्रम का संचालन कंपनी के सीईओ बृजेश तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन डायरेक्टर चंद्रबली सिंह ने किया। प्रमुख रूप से दिनेश कुमार रीना सिंह चंद्रशेखर पटेल राज्य पिछड़ा वर्ग की सदस्य उत्तर प्रदेश सरकार डॉ नरेंद्र पटेल जिलाध्यक्ष वाराणसी की प्रमुख भागीदारी रही क्षेत्र के 200 से ज्यादा किसानों की उपस्थिति रही।