वाराणसी
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव 28 को आऐंगे वाराणसी
वाराणसी| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नेता विरोधी दल (विधान सभा उ प्र ) मा० श्री अखिलेश यादव 28 तारीख को वाराणसी एअरपोर्ट से जौनपुर जाऐगे सपा नि:जिलाध्यक्ष सुजित यादव लक्कड एवं सपा नि:महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मा० श्री अखिलेश यादव 28 तारीख ( वृहसपतिवार) को पूर्वाह्न 11 बजे लखनऊ अमौसी एअरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान ( BTVV ) द्वारा पूर्वाह्न 11: 45 पर लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट ( वाराणसी) पहुंचेगे । पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मध्यान्ह 12 बजे एयरपोर्ट से कार द्वारा एक बजे जौनपुर पहुंचेगे जहाॅ पर ग्राम खुआवाॅ थाना मडियाहू जौनपुर स्वर्गीय हंसराज जग नन्दन यादव जी के पुण्य तिथि के कार्यक्रम मे शिरकत के पश्चात अपराह्न 2 बजे जौनपुर से अपराह्न 3 बजे लाल बहादुर शास्त्री एअरपोर्ट ( वाराणसी) पहुंचेगे एवं अपराह्न 3:15 बजे एअरपोर्ट से प्राइवेट वायुयान से लखनऊ प्रस्थान करेंगे।