अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा दहेज हत्या के मामले मे वांछित आरोपी गिरफ्तार
वाराणसी। लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर मु0अ0सं0 0279/2021 धारा 498A, 304B | भा0द0वि0 व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त देवनरायन सिंह पुत्र स्व0 रामपत सिंह, चिन्ता देवी पत्नी देवनरायन सिंह निवासीगण एस-10/32 जे0के0-1 मकबुल आलम रोड हुकुलगंज थाना लालपुर पाण्डेयपुर वाराणसी को आज रविवार को समय 11.35 बजे उनके निवास स्थान हुकुलगंज से गिरफ्तार किया गया। उक्त के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना का विवरण- दिनांक 05.08.21 को वादी मुकदमा रामललित पुत्र स्व. मोहित महतो नि. आदर्श नगर सिधरिया पोस्ट कूड़ाघाट थाना कैण्ट गोरखपुर ने अभियुक्तगण के विरुद्ध अपनी विधवा पुत्री को दहेज हेतु प्रताड़ित करने तथा उसकी हत्या करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दिया गया था जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर में अभियोग पंजीकृत कर विवेचना सहायक पुलिस आयुक्त सारनाथ द्वारा सम्पादित की जा रही है।