वाराणसी
रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन एवं एग्रो पार्क इंडस्ट्री वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में किया गया उद्यमी संगोष्ठी
वाराणसी।रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन एवं एग्रो पार्क इंडस्ट्री वेलफेयर सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में आज सुंदरपुर स्थित ओंकार भवन में एक उद्यमी संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्यमंत्री (आयुष खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन) डाॅ दयाशंकर मिश्र दयालु गुरु थे, इस संगोष्ठी में रामनगर औद्योगिक एसोसिएशन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य ने खाद्य विभाग के अधिकारियों की मनमानी लापरवाही एवं भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया जिस पर राज्यमंत्री ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि कोई भी विभाग उद्योग चलाने की राह में रोड़ा नहीं बनेंगे क्योंकि देश की अर्थव्यवस्था को चलाने में व्यापारी की भूमिका शरीर की रीढ़ जैसी होती है इनकी समस्याओं का निस्तारण कराना हमारी पहली प्राथमिकता है वही उद्यमियों ने मंडी से मंडी शुल्क हटाने के लिए राज्यमंत्री को एक ज्ञापन भी सौंपा, इस संगोष्ठी में उद्योग जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 उद्यमियों को उद्योग गौरव सम्मान से नवाजा गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से देव भट्टाचार्य, मनोज मद्धेशिया, चंद्रेश्वर जायसवाल, संतोष अग्रवाल हरे कृष्ण ज्वेलर्स, पंकज बिजलानी, सुमित गुप्ता, हरिवंश सिंह, विजय कपूर, श्याम केजरीवाल, शांतिलाल जैन, अमित गुप्ता सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद रहे।