वाराणसी
राज्यमंत्री नरेंद्र कश्यप पहुँचे बीजेपी नेता के घर
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
जिला कार्यसमिति सदस्य राकेश जायसवाल के परिवारजनों ने आरती उतार किया स्वागत
वाराणसी। यूपी सरकार के राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार नरेंद्र कश्यप का आगमन जिला कार्यसमिति सदस्य एवं पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य राकेश जायसवाल के निवास पर हुआ।इस दौरान बीजेपी नेता राकेश जायसवाल के परिवार ने आरती उतार कर मंत्री का जोरदार स्वागत किया। बताते चलें कि मंत्री अपने निवास संजय नगर गाजियाबाद से इंदिरा गांधी एयरपोर्ट से फ्लाइट द्वारा 11:40 पर वाराणसी एयरपोर्ट बाबतपुर पहुंचे और सीधे पार्टी के कार्यसमिति सदस्य राकेश जासवाल के यहां पधारे। यहां उन्होंने बीजेपी नेता और उनके परिवार का हाल चाल लिया और विश्राम भोजन के पश्चात परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह बक्सर (बिहार) के पैतृक निवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिये निकल गयें।