अपराध
कैण्ट पुलिस टीम द्वारा वारण्टी कैलाश पुत्र भोला कनौजिया महाराष्ट्र से गिरफ्तार
वाराणसी। कैण्ट पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सD 515/2021 धारा 498ए /323/504/276/511/354क व डीपी एक्ट सम्बन्धित वारण्टी कैलाश पुत्र भोला कनौजिया निवासी भवानी मन्दिर के पास अमल लाल रोड मुक्ति धाम व मानिकगढ़ सिमेन्ट कम्पनी क्वार्टर न डी गढ़चान्दूर कोपरन चन्दपुरा महाराष्ट्र को भवानी मन्दिर के पास अमल लाल रोड मुक्ति धाम गढ़चामदूर कोरपना चन्दपुर महाराष्ट्र से शुक्रवार को समय 14.10 बजे गिरफ्तार कर लाया गया। उक्त गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना कैण्ट पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राघवेन्द्र मौर्या थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी, हे. का. राजबीर सरोज थाना कैण्ट कमिश्ररेट वाराणसी थे।
Continue Reading