अपराध
रोहनियाँ पुलिस ने सर्राफा व्यवसायी के आँख में मिर्च पाउडर फेक कर लूट करने वाले अभियुक्त प्रद्युम्न पटेल को किया गिरफ्तार, कब्जे से लूट के समस्त सोने के जेवरात बरामद
वाराणसी। शुक्रवार को सर्राफा व्यवसायी कन्हैया लाल सेठ निवासी ग्राम- पण्डितपुर पोस्ट जगतपुर थाना-रोहनिया वाराणसी के प्रीति ज्वैलर्स पर एक ग्राहक आया जो कन्हैया लाल सेठ से सोने का लाकेट और सोने का कान का झाला देखा फिर खरीदने से मना कर दिया। उसके बाद सर्राफा व्यवसायी सभी सोने के गहने को रखने लगा तभी उस व्यक्ति द्वारा व्यवसायी के आँख में लाल मिर्च का पाउडर फेंक कर सोने के 5 लाकेट और 5 कान के झाला ओर 1 अंगूठी जिसका वजन लगभग 20 ग्राम था लेकर भाग गया । जिसके सम्बन्ध में थाना रोहनिया में मु0अ0सं0 266/2022 धारा 392 भा0द0वि0 बनाम अज्ञात के पंजीकृत किया गया।
पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा तत्काल घटना स्थल का निरीक्षण कर क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में थाना रोहनियाँ को टीम गठित कर घटना का सफल अनावण हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना रोहनिया मय पुलिस टीम द्वारा धरातलीय अभिसूचना, सीसीटीवी फुटेज, संकलित साक्ष्य व मुखबिर खास की सूचना पर आज रविवार को लूट की घटना को अन्जाम देने वाले अभियुक्त प्रद्युम्न पटेल उर्फ प्रदुम पुत्र तेजबहादुर पटेल उर्फ पुन्नु निवासी ग्राम कन्नाडाड़ी थाना रोहनिया जनपद वाराणसी ग्रामीण उम्र करीब 21 वर्ष को जफराबाद रेलवे क्रासिंग से गिरफ्तार कर कब्जे से लूट के सोने के 5 लाकेट , 5 कान का झाला ओर 1 अंगूठी व घटना में प्रयुक्त वाहन सुपर स्पलेण्डर जिसका नम्बर UP65 DM9830 है को बरामद किया गया । आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्त उपरोक्त ने बताया कि शुक्रवार को मै अपनी मोटर साइकिल सुपर स्पलेण्डर जिसका नम्बर UP65 DM9830 से अपने घर से निकला तथा गाँव के ही रामराज पटेल की किराना की दुकान से 5 रु0 का मिर्च पाउडर खरीदा, उसके बाद मै कन्हैया सेठ की दुकान पर गया जहाँ मै एक दिन पहले भी गया था । वहाँ देखा की कन्हैया सेठ बुजुर्ग व्यक्ति है और अकेले दुकान पर बैठे है । तब मैने योजना बनाकर दोपहर 12.00 बजे कन्हैया सेठ की दुकान के समाने आकर मोटर साइकिल खड़ी कर दुकान पर गया तथा लाकेट , कान का झाला दिखाने को बोला कन्हैया सेठ नें मुझे बारी बारी 05 सेट कान का झाला सोने का तथा 05 लाकेट सोने का दिखाया मैने कहा की अभी मुझे ये नही चाहिये अंगुठी दिखाओ कन्हैया सेठ नें मुझे 01 अंगुठी दिखाया उसको भी मैने लेने से मना कर दिया और जब कन्हैया सेठ जब उक्त गहनों को समेट कर पन्नी में रखकर प्लास्टिक के डिब्बे में रख दिये तथा डिब्बे को हाथ में लेकर आलमारी लाकर की तरफ हाथ किये तो मौका पाकर अपने पास लिये मिर्च पाउडर को कन्हैया सेठ की आँख पर फेक दिया तथा जेवर के डिब्बो को लेकर अपनी मोटर साइकिल से भाग गया तथा पण्डितपुर गाँव होते हुये हाइवे की तरफ आ गया , उसके बाद अपने घर चला गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 विमल कुमार मिश्र थाना रोहनिया, जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 अमित कुमार सिंह चौकी प्रभारी भदवर, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 विनोद कुमार विश्वकर्मा थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण, हे0का0 बुद्ध सिंह सेंगर थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण, का0 अवनीश यादव थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण, का0 प्रमोद यादव थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।