अपराध
RPF गाज़ीपुर सिटी व सीआईबी/ वाराणसी की संयुक्त कार्यवाही में चोरी हुए 200 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर लगे OHE कॉपर वायर कीमत करीब एक लाख की बरामदगी के साथ चोरी करने वाले गिरोह के 6 सदस्य की गिरफ्तार
वाराणसी। वाराणसी -गाज़ीपुर RPF पोस्ट के क्षेत्राधिकार के रेलवे स्टेशन यूसुफपुर – ढोढ़ाडीह के मध्य करीब 200 मीटर रेलवे लाइन के ऊपर लगे कॉपर वायर चोरों द्वारा काट ले जाने की सूचना पर वरिष्ठ मण्डल सुरक्षा आयुक्त/आरपीएफ वाराणसी डॉक्टर अभिषेक महोदय द्वारा उक्त चोरित संपति की बरामदगी व अभियुक्तों की गिरफ्तारी वास्ते निरीक्षक आरपीएफ गाज़ीपुर सिटी अमित कुमार राय और निरीक्षक/CIB/वाराणसी अभय कुमार राय साथ स्टॉफ की संयुक्त रूप से एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा घटना के 24 घंटे के अंदर शुक्रवार को देर रात करीमुदिनपुर गौशाला रोड पुलिया के पास से 6 अभियुक्तों क्रमशः 1. गोलू कुमार विश्वकर्मा 2. अभिषेक राजभर 3. सोहन राजभर 4.अजय गौड़ और माल खरीदने वाला बर्तन दुकानदार/कबाड़ी 5. रितेसवर प्रसाद 6. वाहन चालक सत्येंद्र कुमार पुत्र महेश प्रसाद गौड़
सभी निवासी चितबड़ागाव थाना चितबाड़ागांव जिला बलिया को चोरी किए हुए 6 बंडलों में करीब 200 मीटर कटनेरी वायर कीमत करीब एक लाख रुपए और टेंपो के* साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त मामले में आरपीएफ थाना गाज़ीपुर सिटी पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।
टीम में शामिल अन्य सदस्य।
- SI RPF कमलेश सिंह
2.Hc RPF कृष्ण गोपाल शुक्ला - Hc RPF मोहमद गुफरान
- Hc RPF विनोद सिंह
- Ct RPF लालमणि यादव थे।