अपराध
बाइक से मोबाइल चोरी करने वाला अभियुक्त को गिरफ्तार
वाराणसी| वाराणसी कमिश्नरेट पुलिस रामनगर द्वारा बुधवार को पीएन कॉलेज रामनगर के पास बाइक से मोबाइल चोरी करने वाला एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया| रामनगर पुलिस ने मोबाइल लूट के मुकदमे की विवेचना के दौरान मुखबिर और क्राइम ब्रांच की मदद से अभियुक्त को पकड़ा अभियुक्त की शिनाख्त थाना चुनार जिला मिर्जापुर के राज कुमार बिंद उर्फ लासा के रूप में हुई है।
Continue Reading