Connect with us

वाराणसी

स्कूल खुलते ही लगे 100 कोविड टीकाकरण शिविर

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
— दूसरी डोज़ का आंकड़ा पहुंचा 93 %, जल्द पूरा करेंगे 100 % : सीएमओ
— अब साप्ताहिक कार्ययोजना बनाकर स्कूलों में लग रहे हैं टीककरण शिविर

वाराणसी। स्कूल खुलने के बाद जिले में कोविड टीकाकरण अभियान ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। हर सप्ताह कार्य योजना बनाकर प्रतिदिन स्कूलों, विद्यालयों में कोविड टीकाकरण कैंप लगाकर 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष के किशोर-किशोरियों को कोविड टीकाकरण से आच्छादित किया जा रहा है। सोमवार को जिले के करीब 100 स्कूलों में कैंप लगाकर किशोर-किशोरियों का टीकाकरण किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि जिले में पिछले दिनों हर घर दस्तक 2.0 कोविड टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। इसके जरिये जिले में कोविड टीकाकरण की दूसरी डोज़ का आंकड़ा 93 प्रतिशत पहुँच चुका है। जल्द ही इसको सौ फीसदी पूरा कर लिया जाएगा।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी व डिप्टी सीएमओ डॉ सुरेश सिंह ने बताया कि जनपद में 12 से 14 वर्ष के 1,49,606 (96%) को पहली डोज़ एवं 94,441 (60.64%) बच्चों को दूसरी डोज़ का टीका लग चुका है। 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण इसी साल 16 मार्च से शुरू किया गया था। 15 से 17 वर्ष के 2,43,317 (94.35%) बच्चों को पहली डोज़ एवं 2,03,694 (79%) बच्चों को दूसरी डोज़ लग चुकी है। इस आयु वर्ग का टीकाकरण इसी साल तीन जनवरी से शुरू किया गया था। इसके साथ ही 18 वर्ष से ऊपर के 104 प्रतिशत लोगों को पहली डोज़ एवं 28.34 लाख (95.4%) लोगों को दूसरी डोज़ लग चुकी है। 89612 (19.75%) लोगों को एहतियाती (प्रीकोशनरी) टीका लग चुका है।
वरिष्ठ चिकित्साधिकारी व प्रतिरक्षण प्रभारी डॉ एके पांडे ने बताया कि गर्मी की छुट्टियाँ बीत जाने के बाद अब स्कूल पूरी तरह से खुल चुके हैं। खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं स्कूल तथा विद्यालय के प्राचार्य के साथ समन्वय स्थापित कर साप्ताहिक कार्ययोजना के आधार पर कोविड टीकाकरण कैंप लगाए जा रहे हैं। विभाग की वैक्सीनेशन टीम स्कूलों में कैम्प लगाकर शेष छूटे हुए 12 से 14 वर्ष तथा 15 से 17 वर्ष आयुवर्ग के किशोर-किशोरियों का कोविड टीकाकरण कर रही है। इसके साथ ही विभाग द्वारा लक्षित लाभार्थियों को फोन कर कोविड टीकाकरण के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa