वाराणसी
कपसेठी पुलिस ने अन्तराज्यीय वाहन चोर का किया पर्दाफाश
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। भिटकुरी ग्राम के पास चेकिंग को दौरान अभियुक्त सिराजू पुत्र मुस्तकीन निवासी ग्राम भगौतीपुर थाना कपसेठी जनपद वाराणसी के पास से चोरी की एक मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर हीरो कम्पनी की व रंग काला बैगनी, रजिस्ट्रेशन न० UP66 S 1119 चेचिस न. MBLJA05EMG 9H20893 बरामद हुआ तथा बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 140/22 धारा 41/411/413 भा0द0वि० पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त से कड़ाई से पूछताछ करने पर चौकाने वाली बात प्रकाश में आयी बता रहा है कि इससे पहले मैं अपने साथी अरमान अंसारी पुत्र अनवर अंसारी निवासी ग्राम कपसेठी के साथ मिलकर कसपेठी से एक पिकअप मैजिक माल वाहक गाड़ी पिछले वर्ष अप्रैल के महीने में चोरी किया था तथा तुरन्त उसे लेकर हम दोनों बिहार भाग गये थे। बिहार में ही जिला कैमूर थाना रामगढ़ में भैंस चोरी करके इसी वाहन से बेचने के लिए ले जा रहे थे कि थाना रामगढ़ की पुलिस द्वारा पकड़ लिये गये, जिसमें मैं और मेरा साथी कैमूर जिला जेल बिहार में बद थे मैं जमानत पर
छूटकर चला आया तथा मुझे चोरी की लत लगी ही थी और पैसे की भी जरूरत थी इसलिए फिर से चोरी- चकारी शुरू कर दिया तथा चोरी की गाड़ियों को बेचकर जो पैसा मिलता है उसी से अपनी जरूरते पूरी करता हूँ। अभियुक्त उपरोक्त बता रहा है कि एक जनपद से वाहन चुराकर दूसरे राज्य तथा दूसरे जनपद में ले जाकर बेच देता हूँ ताकि पुलिस की नजरों से बच सकूँ।
पुलिस टीम में उ०नि० राज दर्पण तिवारी प्रभारी चौकी बाजार कालिका उ०नि०प्र० गौरव सिंह, उ०नि०प्र० अभिषेक पाण्डेय, का० धनन्जय सिंह थाना कपसेठी जनपद वाराणसी ग्रामीण थे।