Connect with us

वाराणसी

स्वारंभ यात्रा में स्थानीय बाजारों में गिग और फ्रीलांस अवसरों के लिए किया जागरूक

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी। शनिवार। 2 जुलाई को मेधा संस्था और एक्सिस बैंक फाउंडेशन की तरफ से स्वारंभ यात्रा (Swarambh Walk) का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न कालेजों से लगभग 120 छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। सुंदरपुर स्थित मेधा क्षेत्रीय कार्यालय से चलकर अस्सी घाट तक जाने वाले स्वारंभ यात्रा के माध्यम से स्थानीय व्यापारियों और आमजन को 21वीं सदी में विकसित हुए नये किस्म के रोजगार अवसरों और गिग अर्थव्यवस्था के बारे में जागरूक किया गया।
साथ ही व्यापारियों को प्रोत्साहित किया गया कि वे अपने व्यापार से जुड़े कामकाज प्रोजेक्ट आधारित आउटसोर्सिंग के माध्यम से भी करा सकते हैं। इस प्रकार उन्हें अपने व्यापार के विकास में सहयोग मिलेगा और कॉलेज में पढ़ रहे छात्र छात्राओं को पार्ट टाइम और फ्रीलांस काम के अवसर मिलेंगे। जिससे न सिर्फ रोजगार के नए अवसरों का विकास होगा बल्कि छात्र छात्राओं को कामकाज का व्यावहारिक अनुभव भी मिलेगा।
यात्रा के दौरान नुक्कड़ नाटक में प्रतिभाग करने वाली छात्रा आँचल कनौजिया ने बाताया कि स्वारंभ प्रोग्राम के माध्यम से छात्रों को अपने व्यक्तित्व के विभिन्न आयामों को समझने का अवसर मिल रहा है। और एक प्रतिभागी के तौर पर यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि हम दूसरों को जागरूक कर पा रहे हैं।
मेधा की स्वारंभ प्रोजेक्ट हेड प्रीति सिंह ने बताया कि ‘स्वारंभ प्रोग्राम युवाओं को रोजगार के फ्रीलांस अवसरों और कार्यक्षेत्र के बारे में जागरूक करता है जिससे युवा अपने हुनर के क्षेत्र में बेहतर रोजगार विकल्पों के लिए तैयार हो सकें और उन्हें कामकाज के लिए विस्थापित ना होना पड़े। स्वारंभ यात्रा इस प्रकार का पहला कार्यक्रम है जहाँ छात्र-छात्राएं खुद आगे आकर व्यापारियों और उद्योगपतियों को जागरूक कर रहे हैं कि वे किस प्रकार से नये दौर के रोजगार का सृजन करते हुए अपने व्यावसायिक लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं।’
एक्सिस बैंक फाउंडेशन की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ध्रुवी शाह ने बताया कि दुनियाभर में भारत सबसे ज्यादा युवा हैं, ये सही समय है जब युवा गिग अर्थव्यवस्था का लाभ लेते हुए अपने भविष्य को बेहतर बना सकते हैं। मेधा के साथ इस साझेदारी के माध्यम से हम वाराणसी, लखनऊ, पटना, गाजियाबाद और अम्बाला के युवाओं को उनके कौशल और हुनर के क्षेत्र में करियर बनाने में सहयोग कर पा रहे हैं।
यात्रा का समापन अस्सी घाट पर कृष्ण कुमार मौर्य के निर्देशन में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया गया। कार्यक्रम में जिला ग्रामीण विकास एजेंसी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर, श्री उमेश मणि त्रिपाठी विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुए साथ ही एक्सिस बैंक के ब्रांच मैनेजर श्री हुकुम सिंह और श्री सुमित बनर्जी ने भी यात्रा में हिस्सा लिया और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया
मेधा के असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट कृष्ण कुमार जायसवाल ने बताया कि अन्य जिलों में भी हम इस प्रकार के ट्रेनिंग कार्यक्रम और वर्कशॉप करते रहेंगे। गौरतलब है कि मेधा संस्था उत्तर प्रदेश, बिहार और हरियाणा के विभिन्न जिलों में रोजगारपरक शिक्षा और युवाओं के लिए रोजगार की उपलब्धता पर काम करती है ताकि युवा अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद बेहतर भविष्य की तरफ बढ़ सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इस बाबत संस्था विभिन्न प्रकार के ट्रेनिंग कार्यक्रमों और कार्यशालाओं का आयोजन करती है।
कार्यक्रम के दौरान मेधा संस्था के सीनियर प्रोग्राम मैनेजर जयंत सिंह, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर अजय कुमार, सीनियर प्रोग्राम मैनेजर शैलेंद्र कुमार, कम्यूनिकेशन मैनेजर वर्षा मेहरोत्रा, एरिया मैनेजर पारितोष चौहान, एरिया मैनेजर सोनाली सिंह स्टूडेंट रिलेशनशिप मैनेजर प्रखर मिश्रा, विवेक कुमार, अंबालिका, मंजरी, यतेंद्र और अपराजिता उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page