वाराणसी
जिला जज डा. अजय कृष्ण विश्वेश ने जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा तथा जिला प्रोबेशन अधिकारी संग राजकीय सम्प्रेक्षण गृह वाराणसी का किया निरीक्षण
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| जिला जज ने सम्प्रेक्षण गृह के अधीक्षक से बच्चों के खान पान, रहन सहन, साफ सफाई व अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तार से पूछा। इसके अलावा शिक्षा कक्ष, चिकित्सा कक्ष, मनोरंजन कक्ष, प्रशिक्षण कक्ष तथा डारमेट्री का निरीक्षण किया। सम्प्रेक्षण गृह के पास स्थित राजकीय बाल गृह का भी निरीक्षण किया गया। यहां पर 54 बच्चे रह रहे हैं जिनसे मनोरंजन कक्ष में जा कर मिले और प्रिंस तथा मो मुन्ना से घर जाने के लिए पूछा तथा परिवार की जानकारी ली। शिक्षा कक्ष में पढ़ा रही शिक्षिका से बच़्चों से सम्बन्धित समस्याओं की जानकारी भी ली।
जिलाधिकारी ने परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय के जर्जर भवन का पुन: निर्माण कराने का निर्देश दिया जिसको ध्वस्त करके नया दो मंजिला भवन निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी से तैयार कराने का निर्देश दिया।
परिसर में नवनिर्मित राजकीय बालिका गृह ब्लाक A तथा ब्लाक B का निरीक्षण करने के दौरान किशोर न्याय बोर्ड कक्ष, डाइनिंग हॉल, किचन तथा डारमेट्री का निरीक्षण किया।