वाराणसी
क्षेत्राधिकारी सदर व थाना प्रभारी द्वारा जनपद वाराणसी ग्रामीण के छः हिस्ट्रीशीटरों का मृत्योपरांत एच0एस0 खाका नष्ट किया गया
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी| जनपद वाराणसी ग्रामीण के विभिन्न थानों पर पूर्व में खोले गये हिस्ट्रीशीटर अपराधियों में छः हिस्टिरीशीटर अपराधी की मृत्यु के उपरान्त विभिन्न थानों द्वारा प्राप्त रिपोर्ट को अपर पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर वाराणसी द्वारा संस्तुति के उपरान्त पुलिस अधीक्षक वाराणसी ग्रामीण द्वारा एच0एस0 खाका नष्ट कराये जाने हेतु क्षेत्राधिकारी सदर श्री अखिलेश राय को नामित कर निर्देशित किया गया। जिसके अनुपालन में क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा छः हिस्ट्रीशीटरों का रिकार्ड नष्ट किया गया।
हिस्ट्रीशीटर का विवरण-
- एच०एस० न० (5ए) रामसागर उर्फ कल्लू उपाध्याय पुत्र माता प्रसाद उपाध्याय निवासी हैदरपुर, थाना लोहता, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
- एच०एस० नं० (5ए) कृष्ण कुमार सिंह उर्फ पप्पू पुत्र छोटे लाल निवासी नरउर, थाना रोहनियाँ, जनपद वाराणसी ग्रामीण ।
- एच०एस० नं० (14ए) श्याम नारायण कुर्मी पुत्र लक्ष्मण कुर्मी निवासी तेन्दुई, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
- एच०एस० नं० (43ए) फिरोज उर्फ फिराजुद्दीन पुत्र स्व० रउफ निवासी बडौरा, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
- एच०एस० नं० (73ए) अभयराज सिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह निवासी जीवरामपुर, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
- एच०एस० नं० (183ए) महेन्द्र सिंह पुत्र स्व0 रामराज सिंह निवासी रैसीरामपुर, थाना जन्सा, जनपद वाराणसी ग्रामीण।
एच0एस0 खाका नष्ट करने वाली पुलिस टीम-
क्षेत्राधिकारी सदर श्री अखिलेश राय, थाना प्रभारी रोहनियाँ विमल कुमार मिश्र, हे0का0 अनुपम सिंह एच0एस0 सेल वाराणसी ग्रामीण।
Continue Reading