वाराणसी
पंचायत अध्यक्ष के मिलीभगत से मकान के कागज का फर्जीवाड़ा
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। जनता के चुने हुए प्रतिनिधि जब फर्जीवाड़ा करेंगे तो आम जनमानस कहां जाएंगे ? किसको सुनाऊं अपनी फरियाद यह कहना था वाराणसी में रहने वाली पीड़िता का उन्होंने जिला पंचायत सिरसा पर दबंगई का आरोप लगाते हुए बताया कि मेरा प्रयागराज के मेजा, सिरसा स्थित मकान नं० १००के कागज का फर्जीवाड़ा जिला पंचायत अध्यक्ष श्याम कृष्ण यादव उर्फ (पप्पू ) ने किया था।सब कुछ जानते हुए भी चंद रुपये के लिए स्वर्गीय मास्टर रविंद्र नाथ का मृत्यु प्रमाण पत्र विपक्षी के हाथ सौंपा था। पीड़िता का कहना है कि, इस कार्य में पंचायत भवन में कार्य करने वाले स्टाक अली भी लिप्त था।इस संबंध में उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र लिखकर सूचित भी किया पीड़िता का कहना है कि मकान के दाखिल खारिज मेरी नाम हो जाने के बाद भी दबंग अध्यक्ष डराने धमकाने पर और फर्जीवाड़ा करने पर आमादा है।उनका कहना है कि, मेरे स्वर्गीय नाना की संपत्ति पाने के चलते यह सब मिलकर उनका हत्या किया होगा।इस संबंध में पीड़िता ने बताया कि मुझे मुख्यमंत्री योगी के न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है उन्होंने आला अधिकारी से यह पूरी घटनाक्रम की जांच करने की मांग की है ।