वाराणसी
वाराणसी विकास प्राधिकरण एनएमसीजी के सहयोग से करेगा 5 तालाबों का संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। वाराणसी विकास प्राधिकरण द्वारा वाराणसी शहर में ऐतिहासिक महत्व के 05 कुंडों / तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना का प्रारम्भिक परियोजना रिपोर्ट एनएमसीजी (नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा) को अनुमति एवं वित्त पोषण हेतु प्रेषित की गयी है, इन 05 05 कुंडों / तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना में कुल लगभग रु. 32.00 करोड़ की लागत आयेगी।
05 कुंडों / तालाबों के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण की परियोजना के अंतर्गत निम्न कुंडों का चयन किया गया है:-
- चंचा ताल, शिवपुर प्रारम्भिक अनुमानित लागत रु. 10.03 करोड़
- नरोखर तालाब, सारनाथ प्रारम्भिक अनुमानित लागत रु. 13.04 करोड़
- प्रेमचन्द्र सरोवर, लमही, सारनाथ प्रारम्भिक अनुमानित लागत रु. 3.42 करोड़
- कबीर प्राकट्य स्थल तालाब (द्वितीय चरण) प्रारम्भिक अनुमानित लागत रु. 4.12 करोड़
- रीवा तालाब (द्वितीय चरण) प्रारम्भिक अनुमानित लागत रु. 0.80 करोड़
परियोजना कार्यों में मुख्यतः तालाबों / कुंडों के सौंदर्यीकरण कार्य में संचित जल की गुणवत्ता सुधारने, तालाबों में सालिड वेस्ट को रोकने हेतु बाउंड्री वाल तथा फेंसिंग कार्य व अन्य कार्य सम्मिलित किए गए है। उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एनएमसीजी से परियोजना की आवश्यक स्वीकृतियाँ एवं वित्त पोषण मिलते ही परियोजना कार्यों को तेजी से मूर्त रूप दिया जाएगा।