अपराध
वांछित पाक्सो एक्ट के अभियुक्त गिरफ्तार
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। लोहता पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सीओ सदर के निर्देशन मे अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियो की गिरफ्तारी हेतू चलाये जा रहे अभियान मे थाने से पंजीकृत वांछित पाक्सो एक्ट के अभियुक्त बेलाल मुखबिर की सूचना से गिरफ्तार
बताया जाता है कि लोहता पुलिस उपनिरीक्षक अरुण कुमार सिंह अपने हमराही के साथ गस्त पर थे तभी मुखबिर से सूचना मिलती है कि थाने से पंजीकृत वांछित पाक्सो एक्ट के आरोपी कन्ह ई सराय स्थित कदारिया मस्जिद के पास खडा है सूचना के आधार पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर वह युवक भागने लगा शक होने पर दौडाकर पकड लिये पकडे गये आरोपी का नाम बेलाल पुत्र स्व नूरुद्दीन निवासी सबुआ पोखरा थाना लोहता के बताया गया उसके ऊपर मुकदमा संख्या 181/22 धारा 376 120 बी 342 भादवि 3/4 पाक्सो एक्ट के मुकदमा दर्ज तभी से फरार चल रहा था।