Connect with us

वाराणसी

प्लास्टिक से मुक्ति के लिए नगर निगम का महाआगज

Published

on

रिपोर्ट : मनोकामना सिंह

वाराणसी। नगर की महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा अस्सी घाट पर वाराणसी में प्लास्टिक को समाप्त करने के लिए आज से महा आभियान की शुरुआत की। प्लास्टिक वेस्ट, मुख्य रूप से सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले प्रदूषण से आज पूरी दुनिया चिंतित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतवर्ष को सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त करने हेतु सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड और मिनिस्ट्री ऑफ एनवारमेंट ,फॉरेस्ट और क्लाइमेट चेंज द्वारा 1 जुलाई 2022 से 100 माइक्रोन तक सभी सिंगल यूज प्लास्टिक (जैसे की प्लेट/कप/चम्मच/चाकू/स्ट्रॉ/मिठाई डिब्बे/पी वी सी बैनर/स्टिर इत्यादि) बैन किया गया है, जिसके अन्तर्गत लोगो को जागरूक करने हेतु उत्तर प्रदेश सरकार ने RACE नामक अभियान, 29 जून – 3 जुलाई 2022 तक चलेगा। इस अभियान के अंतर्गत नगर निगम वाराणसी ने जी आई जेड इंडिया और सीड के साथ मिल कर RACE अभियान को आरम्भ किया है। इस अभियान के अंतर्गत सिंगल यूज प्लास्टिक के भेष में लोगो को प्लास्टिक बैन करने के बारे में जागरूक किया जा रहा है। वाराणसी नगर निगम के सीमा के अंतर्गत प्रतिबंधित प्लास्टिक की श्रेणी के अंतर्गत पोलीस्टरीन व विस्तारित पोलीस्टाराआईंन वस्तुओं सहित एकल प्रयोग वाले प्लास्टिक वस्तुओं के विनिर्माण, आयात , भंडारण,वितरण, बिक्री और उपयोग करता है, तो उस पर दंडात्मक कारवाही की जाएगी, इसके बारे में भी संदेश दिया गया। साथ ही प्लास्टिक समाप्ति के लिए कैंपेन के साथ साथ हस्ताक्षर अभियान की शुरूआत की गई तथा कपड़े के थैले वितरित किए गए। महापौर ने प्लास्टिक का प्रयोग न करने के लिए सभी उपस्थित नागरिकों को शपथ भी दिलाई गई। उपरोक्त प्रोग्राम के अंतर्गत GIZ india द्वारा वाराणसी निवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक के विकल्पों के बारे में शिक्षित करने और उनका उपयोग बंद करने का आग्रह किया गया । उपरोक्त अभियान का उदबोधन महापौर मृदुला जायसवाल द्वारा किया गया। महापौर द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अधिकारियों और संस्थाओं को निर्देशित किया गया। कार्यक्रम का संचालन नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा 0 एन0 पी0 सिंह द्वारा किया गया। ततपश्चात प्रभारी नगर आयुक्त दुष्यंत कुमार मौर्य द्वारा उद्बोधन किया गया। कार्यक्रम में जलकल महाप्रबंधक रघुवेन्द्र कुमार सिंह, जलकल सचिव सिद्धार्थ कुमार, मुख्य अभियंता मुईनुद्दीन, अधिशाषी अभियंता अजय कुमार राम, जोनल स्वास्थ्य अधिकारी राम सकल यादव व मेसर्स विशाल प्रोटेक्शन फ़ोर्स के अधिकारीगण मौजूद थे।

वहीं दूसरी ओर सुषमा नगर नारायणपुर वार्ड में पिक एंड प्लग कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें घर-घर और दुकानों में जाकर टेरी की टीम ने प्लास्टिक वेस्ट लिए और कपड़े के थैले बांटे और साथ ही साथ लोगों को लोगों को जागरूक किया कि वह सिंगल यूज प्लास्टिक अपने उपयोग में ना लाएं |
वाराणसी नगर निगम कार्यालय में नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा पोशाक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया और “सिंगल यूज प्लास्टिक का वादा है काशी छोड़ो यह इरादा है” का नारा देकर इन्हें हरी झंडी दिखा कर विदा किया गया कि वह सार्वजनिक स्थलों पर लोगों को जागरूक करें |

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page