वाराणसी
श्री राम जानकी मन्दिर महमूरगंज में राधा कृष्ण भगवान, लक्ष्मीनारायण भगवान, चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति होगी स्थापित
प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आज से प्रारम्भ
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। शहर के मध्य रघुनाथ नगर कालोनी महमूरगंज में श्री राम जानकी मन्दिर परिसर में श्री राधा कृष्ण, भगवान लक्ष्मीनारायण, भगवान चित्रगुप्त महाराज की मूर्ति जिसकी स्थापना 1 जुलाई को होगा| स्थापना के पूर्व प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज से वैदिक रीति से आचार्य पवन तिवारी द्वारा प्रारम्भ किया गया और मुख्य यजमान प्यारे मोहन श्रीवास्तव पत्नी संगीता श्रीवास्तव, पुत्र संभ्रांत श्रीवास्तव के साथ साथ शशिकांत श्रीवास्तव सपत्नीक कामिनी श्रीवास्तव पुत्री ज्योति श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव गुड्डू सपत्नीक शशि श्रीवास्तव रहे। प्रथम दिन आज प्रातः 10बजे मन्दिर प्रांगण से कलश यात्रा शुरू हुई जो महमूरगंज त्रिमुहानी होते हुए ऋण मुक्तेश्वर महादेव मन्दिर से विभिन्न नदियों का जल कलश में भरकर सैकड़ों महिलाएं हाथो में कलश लिए भाव विभोर होकर चल रही थी वही काफी संख्या में पुरुष व बच्चे हाथों झण्डा लहराते हुए हर हर महादेव का उद्घघोष करते हुए चल रहे थे| मन्दिर समिति के राजेश श्रीवास्तव गुड्डू भैया ने बताया कि मन्दिर बहुत पुराना है मन्दिर में भगवान लक्ष्मीनारायण जी, राधा कृष्ण के साथ साथ भगवान श्री चित्रगुप्त की भी मूर्ति की स्थापना की जा रही है। मुख्य पुजारी आचार्य प्रवीण तिवारी ने बताया कि जो मूर्तियां स्थापित की जा रही है वो सभी वैदिक रीति रिवाज से आचार्य पवन तिवारी जी द्वारा सम्पन्न कराया जा रहा है । समाज सेवी शशिकान्त श्रीवास्तव ने बताया की यह मन्दिर ढाई तीन सौ वर्ष पुराना है जो पूर्णतया पत्थरों से बना हुआ अति प्राचीन मंदिर है जिसका सुदृढ़करण, मूर्ति स्थापना प्रबुद्ध सेवियों के सहयोग से किया जा रहा है । त्रिदिवसीय कार्यक्रम में अन्तिम दिन 01 जुलाई को मूर्ति स्थापित की जाएगी उसके बाद महालक्ष्मी यज्ञ होगा और सायं भण्डारा का आयोजन किया गया है।इस अवसर पर सर्वश्री शशिकान्त श्रीवास्तव,डा मनोज श्रीवास्तव, राकेश श्रीवास्तव,दीपेन्द्र श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव पंकज,डा राजेश श्रीवास्तव, गुड्डू भैया,उमेश श्रीवास्तव,वी के श्रीवास्तव, कामिनी श्रीवास्तव,शशि श्रीवास्तव,नीरु श्रीवास्तव, ज्योति श्रीवास्तव, सुनील कुमार, मीरा चौबे, सुनिता श्रीवास्तव, सन्ध्या शाही, शिल्पी श्रीवास्तव,सुमन मिश्र,मंजू मिश्रा, ऊषा जैन,आशा श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, हरेंद्र यादव, कन्हैया यादव, रीता जायसवाल,बब्बू चौबे, विश्वजीत शाही, रोहित कपूर, नवनीत कोठारी आदि लोग सम्मिलित रहे।