वाराणसी
बिजली कटौती से जनता त्रस्त
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी| गोइठाहा फीडर से विद्युत आपूर्ति ठप होने पर गोइठाहा,रमदत्तपुर,मां सायर नगर,ओम नगर, बुध नगर सहित कई इलाकों में बिजली गुल
जबरदस्त कटौती शाम 4:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक पुनः मध्य रात्रि 1:00 बजे से अभी तक गायब है
परिजन एवं बच्चे गर्मी से त्राहि-त्राहि
और तो और जनता को पीने का पानी भी नहीं हो रहा नसीब
जबरदस्त बेतहाशा रात्रि विद्युत कटौती से जनता की नींद हराम,वही बच्चों को सुबह स्कूल जाने में हो रहा है विलंब
मौके पर क्षेत्रीय एसडीओ,जेई,मोबाइल कंप्लेन नंबर सब स्विच ऑफ
केवल लाइनमैन द्वारा जनता को झुूठा दिया जा रहा है आश्वासन,बिजली मैन से बात करने पर बताया गया कि गोइठाहा विद्युत पावर हाउस में 33 केवी की विद्युत कैथि और हऱहुवा से आती है कैथि से समस्या आने पर सप्लाई नहीं आ रही है और हरहुवा वाला फीडर लोड नहीं उठा रहा है।