वाराणसी
*सावन के पहले सोमवार को यादव बंधुओं द्वारा किए जाने वाले बाबा के जलाभिषेक को लेकर चंद्रवंशी गोप सेवा समिति की हुई बैठक*
रिपोर्ट प्रदीप कुमार
वाराणसी। सावन के पहले सोमवार पर श्री काशी विश्वनाथ दरबार सहित शहर के नौ शिवालयों में परम्परागत रूप से जलाभिषेक की तैयारियों में यादव बंधु जुट गये है। रविवार को यादव बंधुओं के जलाभिषेक को लेकर चंद्रवंशी गोप सेवा समिति की बैठक राजघाट स्थित भरत सरदार के बाड़े में हुई। बैठक में श्री काशी विश्वनाथ दरबार में जलाभिषेक करने के उपरान्त ललिता घाट वाले रास्ते को दुरुस्त कराये जाने को लेकर भी चर्चा हुई। जिससे यादव बंधुओं को असुविधा न हो, त्रिलोचन महादेव वाली तंग गली में सीवर का ओवरफ्लो, गली को दुरुस्त करने की मांग प्रशासन से की गई। बैठक में समिति के लालजी यादव महानगर अध्यक्ष विनय यादव, सुरेश यादव, शालिनी यादव, भारत भूषण यादव,आयुष्मान यादव, सोनू यादव, बल्ली सरदार, अनिल यादव, रोहित यादव आदि की उपस्थिति रही।