Connect with us

वाराणसी

सेना भर्ती के नए नियम के खिलाफ आन्दोलनरत वाराणसी जिला जेल में बंद छात्रों से उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के लिए जिला कारागार वाराणसी पहुँचा प्रशासन ने मिलने नही दिया

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

वाराणसी।आज दिनांक 26 जून को सेना भर्ती के नए नियम के खिलाफ आन्दोलनरत वाराणसी जिला जेल में बंद छात्रों से उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी का एक प्रतिनिधिमंडल मुलाकात के लिए जिला कारागार वाराणसी पहुँचा जहाँ जिला जेल प्रशासन ने मिलने नही दिया।

उक्त प्रतिनिधि मंडल में :- पूर्व मंत्री/विधायक अजय राय,पूर्व सांसद राजेश मिश्रा,प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वविजय सिंह,महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल,प्रदेश उपाध्यक्ष मकसूद खां,प्रदेश सचिव कमलेश ओझा,प्रदेश सचिव इमरान खान,प्रदेश महासचिव देवेन्द्र सिंह,प्रदेश महासचिव सरिता पटेल,जिलाध्यक्ष चन्दौली धर्मेंद्र तिवारी,शहर अध्यक्ष चंदौली रामजी गुप्ता रहे।

प्रतिनिधी मंडल के सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा की हम सबको मिलने न देना सरकार की तानाशाही है,एक तरफ सरकार अखिलेश यादव से मुलाकात कराती हैं वही दूसरी ओर कांग्रेस के नेतावो को मुलाकात करने से रोकती हैं जिससे यह साबित होता हैं कि भाजपा व सपा में नूराकुश्ती चल रही हैं,इस घमंडी सरकार में युवाओं की तैयारी और मेहनत पर पानी फेर दिया है। अग्निपथ के नाम पर इन भर्तियों को ख़त्म कर उनके ऊपर पाषाण प्रहार हुआ है।इतने सपनों को कुचल देना ठीक नहीं है।भारतीय सेनाओं के नियम से खिलवाड़ करना अनुचित है।सैन्य भर्ती को लेकर जो लापरवाह रवैया अपनाया जा रहा है, वो देश और देश के युवाओं के भविष्य की रक्षा के लिए घातक साबित होगा। व कहि से भी राष्ट्र हित मे नही है,सेनाओं में रेग्युलर भर्ती रोक 4 साल के ठेके पर फौज भर्ती देश की सुरक्षा के लिए गलत संदेश है।चार साल की नौकरी के बाद भर्ती हुए युवाओं के भविष्य का क्या होगा?इसका जबाब मोदी सरकार के पास नही है भाजपा के पास जबाब के तौर पर यह जबाब है की चार वर्ष बाद भाजपा कार्यालय की चौकीदारी करेंगे।यह बात भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय कहते है।यानी भाजपा ने यह तय कर लिया है की चार वर्ष का सपना दिखाकर युवाओ का भविष्य चौपट कर भाजपा कार्यालय की चौकीदारी कराएंगे।सरकार की नीति नियत सब मे खोट है।कांग्रेस पार्टी लोकतांत्रिक रूप से युवाओ के लिए लड़ाई लड़ेगी।युवाओ के सपनो के साथ खिलवाड़ कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नही करेगी।जो रोज सुबह 4 बजकर उठकर देश की सेवा करने के सपनें के साथ दौड़ता है। और हम उन तमाम युवा साथियों के हक के लिए कांग्रेस लड़ेगी।सरकार झुकेगी।

उक्त मौके पर प्रतिनिमण्डल के सदस्यों के अलावा पार्टी के :- मनीष चौबे, फसाहत हुसैन बाबू,डॉ राजेश गुप्ता,चंचल शर्मा,रोहित दुबे,,हसन मेहंदी कब्बन,शिवजी सिंह,आशिष सिंह विक्की,विकासः कौण्डिल्य,किशन यादव,,रामआसरे पटेल,आकाश कन्नौजिया,आयुष तिवारी, इम्तियाज, राजू गुप्ता,कृष्णा लाल,समेत दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थिति रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page