वाराणसी
तीन उचक्कों ने दुआ के बहाने उड़ाया मंगलसूत्र
रिपोर्ट:प्रवीण कुमार सिंह
लोहता। थाना क्षेत्र के कोरौता गांव में शनिवार को दोपहर दो बजे तीन उचक्के एक बाइक से सरिता पटेल के घर पहुंचकर पहले बोले कि तुम काफ़ी परेशानी में हो चावल लेकर आओ दुआ देते हैं। सरिता ने कहा हमें इसकी आवश्यकता नहीं है। लेकिन कुछ देर बाद सरिता ने दो उचक्कों के हाथ में चावल दिया इसके बाद एक उचक्के ने मंगलसूत्र हाथ में देने को कहा सरिता मंगलसूत्र गले से निकाल कर दे दिया। कुछ देर के लिए आंख बंद करके खड़े रहने को तीनों बोले, आंख बंद होते ही तीनों फरार हो गए। सरिता ने थाने में इस बात की सूचना दे दिया है। पुलिस जगह जगह लगे सी सी कैमरे की फुटेज देख रही है।
Continue Reading