Connect with us

पूर्वांचल

*लोकसभा उपचुनाव में आजमगढ़ सीट के लिए शाम 5:00 बजे तक सिर्फ 45.97% मतदान*

Published

on

रिपोर्ट प्रदीप कुमार

आजमगढ़।सपा मुखिया अखिलेश यादव के इस्तीफे के बाद खाली हुई आजमगढ़ लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे से मतदान जारी है। यह सीट त्रिकाणीय संघर्ष में फंसी है लेकिन मतदाताओं में वैसा उत्साह नहीं दिखा। शाम पांच बजे तक मात्र 45.97 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जो वर्ष 2019 में हुए आम चुनाव से काफी कम है। वैसे मतदान की गति सुबह से ही धीमी थी। अपराह्न तीन बजे तक 37.82 प्रतिशत, 1 बजे तक 29.48 प्रतिशत, पूर्वांह्न 11 बजे तक जिलेे में 19.84 प्रतिशत तथा नौ बजेे तक 9.21 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

लोकसभा उपचुनाव में कुल 13 प्रत्याशी मैदान में हैं। बीजेपी ने दिनेश लाल यादव निरहुआ, समाजवादी पार्टी ने धर्मेंद्र यादव और बसपा ने शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली को प्रत्याशी बनाया है। बाकी के दस प्रत्याशी छोटे दलों के अथवा निर्दल हैं। चुनाव में सीधी लड़ाई सपा, बसपा और बीजेपी के बीच मानी जा रही है। गुरुवार को सुबह सात बजे निर्धारित समय पर कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। शुरू के एक घंटे केंद्रों पर भीड़ दिखी लेकिन धूप खिलने के बाद केंद्रों पर सन्नाटा दिखा। दोपहर 12 बजे के बाद सूर्य बादलों की ओट में छिप गया जिसकेे कारण लोगों को धूप से राहत मिलीं। इसके बाद भी अपेक्षा के अनुरूप मतदान नहीं हुआ। शाम पांच बजे तक मात्र 45.97 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया जो वर्ष 2019 में हुए आम चुनाव से काफी कम है। वैसे मतदान की गति सुबह से ही धीमी थी। अपराह्न तीन बजे तक 37.82 प्रतिशत, 1 बजे तक 29.48 प्रतिशत, पूर्वांह्न 11 बजे तक जिलेे में 19.84 प्रतिशत तथा नौ बजेे तक 9.21 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया था।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा बल भी मुस्तैद नजर आए। सुबह जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज और पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने सरफुद्दीनपुर पोलिंग बूथ का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा भी लिया। दूसरी ओर चुनाव के पूर्व सपा की ओर से आजमगढ़ में कार्यकर्ताओं को प्रशासन द्वारा परेशान किए जाने का भी आरोप लगाते हुए आयोग को शिकायती पत्र भेजा गया है।

प्राथमिक विद्यालय बासगांव के बूथ संख्य 299 पर ईवीएम में आई तकनीकी गड़बड़ी से आधा घंटे तक मतदान रूका रहा। इस मशीन में 37 वोट पड़े थे। सुबह मतदान अपने निर्धारित समय पर मतदान शुरू हुआ। 9.05 बजे अचानक ईवीएम में खराब हो गई। जिसके कारण मतदान बाधित हो गया। पीठासीन अधिकारी आलोक राय ने इसकी सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दी। नई ईवीएम मशीन आने के बाद 9.35 पर मतदान चालू हुआ। ईवीएम खराब होने पर मतदाता काफी मासूय दिखे और आधा घंटे तक वह बैठे रहे।

Advertisement

जिले के 45 बूथों पर माकपोल के दौरान कुछ दिक्कत होने की वजह से वहां पर लगभग आधा घंटे देर से मतदान शुरू हो सका। इसकी वजह से सुबह 7.30 बजे तक ही पूरी तरह से मतदान शुरू हो सका। वहीं विशेषज्ञ भी लगातार शिकायत मिलने के बाद ईवीएम को ठीक करते नजर आए। सुबह मेहनगर की विधायक विधायक पूजा सरोज वोट देने पहुंचीं और मतदान करने के बाद उंगली पर लगी स्याही को दिखाते हुए लोगों से भी मतदान करने की अपील की। बिंद्रा बाजार प्राथमिक बूथ पर डॉ. कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने मतदान किया।

विधानसभावार शाम 5 बजे तक 45.97 मतदान प्रतिशत
344-गोपालपुर-43.25 प्रतिशत
फीसद 345-सगड़ी-44.3 प्रतिशत
346-मुबारकपुर-48.5 प्रतिशत
347-आजमगढ़- 48.33 प्रतिशत
352-मेंहनगर- 45.2 प्रतिशत

विधानसभावार दोपहर 3 बजे तक 37.82 मतदान प्रतिशत

344-गोपालपुर-37.6 प्रतिशत
फीसद 345-सगड़ी-40.1 प्रतिशत
346-मुबारकपुर-39.5 प्रतिशत
347-आजमगढ़- 36.25 प्रतिशत
352-मेंहनगर- 36.2 प्रतिशत

विधानसभावार दोपहर 1 बजे तक 29.48 मतदान प्रतिशत
344-गोपालपुर-31.4 प्रतिशत
फीसद 345-सगड़ी-29.1 प्रतिशत
346-मुबारकपुर-29 प्रतिशत
347-आजमगढ़- 28.5 प्रतिशत
352-मेंहनगर- 29.5 प्रतिशत

Advertisement

विधानसभावार सुबह 11 बजे तक 19.84 प्रतिशत मतदान
344-गोपालपुर-19.2 प्रतिशत
फीसद 345-सगड़ी-18.4 प्रतिशत
346-मुबारकपुर-22.5 प्रतिशत
347-आजमगढ़- 19.5 प्रतिशत
352-मेंहनगर- 19.6 प्रतिशत

विधानसभावार सुबह 9 बजे तक 9.21 प्रतिशत मतदान
344-गोपालपुर-10.1 प्रतिशत
फीसद 345-सगड़ी-9.8 प्रतिशत
346-मुबारकपुर-8.5 प्रतिशत
347-आजमगढ़- 9.5 प्रतिशत
352-मेंहनगर- 8.3 प्रतिशत

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page