पूर्वांचल
पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा आइजीआरएस व जनसुनवाई शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मियों के साथ शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के सम्बन्ध में की गई समीक्षा
विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
भदोही| डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पुलिस कार्यालय में शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण से सम्बंधित विभिन्न शाखाओं आईजीआरएस व जनसुनवाई के प्रभारी सहित शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मियों के साथ समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान विभिन्न माध्यमों मुख्यमंत्री ऑनलाइन एवं मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, जनसुनवाई व रजिस्टर्ड डाक से प्राप्त सभी शिकायती प्रार्थना पत्रों पर सम्बंधित से तत्काल आवश्यक विधिक कार्यवाही कराते हुए शिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बंधित शाखा के पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर शिकायती सन्दर्भो के निस्तारण में आवेदकों द्वारा दिए गये फीडबैंक पर गुणवत्तापूर्ण कार्यवाही की जाय।
ऑनलाइन शिकायत प्रणाली जनसुनवाई पोर्टल (आइजीआरएस) पर प्राप्त शिकायतों का विगत माह मई में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया। जिसके फलस्वरूप प्रदेश स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के सम्बंध में की गई रैंकिंग में जनपद भदोही को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। पुलिस उपमहानिरीक्षक विंध्याचल परिक्षेत्र मिर्जापुर द्वारा आईजीआरएस शाखा में कार्यरत पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है।