वाराणसी
भाजपा कैन्ट विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत रामनगर व ककरमत्ता में किया भ्रमण
रिपोर्ट – जगदीश शुक्ला
वाराणसी| सोमवार को वाराणसी कैन्ट विधानसभा के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के रामनगर व ककरमत्ता में बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत सघन जनसंपर्क किया ।
विधायक सौरभ ने केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों का प्रचार प्रसार करते हुए स्थानीय लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल लिया।
केंद्र की प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के आठ वर्ष पूरा होने व बूथ सशक्तिकरण अभियान के अंतर्गत वाराणसी कैन्ट के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के रामनगर व ककरमत्ता क्षेत्र में जाकर लोगों की समस्या सुनी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सरकार के ८ वर्ष में लागू किये गए गरीब कल्याण योजनाओं और किये गए विकास कार्यों से लोगों को अवगत कराते हुए कहा कि मोदी जी की सरकार के ८ वर्ष देश के लिए स्वर्णिम काल की तरह रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व ने देश की दशा और दिशा दोनों ही बदल दी है। आज भारत दुनिया भर के लिए विकास का उदाहरण बन चुका है। प्रधानमंत्री ने देशवासियों के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई हैं, जिससे समाज के सभी वर्गो के लोग लाभान्वित हुए हैं और उनका जीवन स्तर बढ़ा है। लोक कल्याण और सर्व स्पर्शी
विकास के कार्य आगे भी चलते रहेंगे।
जनसम्पर्क अभियान में विधायक के साथ उपस्थित थे भाजपा के महानगर उपाध्यक्ष अभिषेक मिश्रा, महानगर मंत्री डॉ अनुपम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न पटेल, मंडल अध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, पार्षद अशोक जायसवाल,
पार्षद रितेश पाल गौतम, संतोष द्विवेदी, कैलाश मौर्य, जितेंद्र पांडेय, राजकुमार सिंह, रितेश राय, वैभव श्रीवास्तव, सत्यनारायण मौर्य, अशोक मिश्रा, संजय वाल्मीकि व पंकज पांडेय।