वाराणसी
योग शरीर और मन के बीच सामंजस्य लाता है
जंसा में योग दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ योगाभ्यास का आयोजन
केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा आयोजन
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। योग प्राचीन भारत के महान ऋषि मुनियों द्वारा विकसित ध्यान की एक पारम्परिक पद्धति है जिससे मन और शारीरिक गतिविधियों को नियंत्रित किया जाता है।
योग हमारी रोजमर्रा की जरुरत , समस्याओं और चिंताओं के समाधान ढूंढने में सहायता करता है। भारत में कई हजारों साल पहले, ऋषियों और संतों ने भौतिक और आध्यात्मिक क्षेत्र के नियमों की खोज की । हमारे ऋषियों की कठिन तपस्या से योग की उत्पत्ति हुई और इसमे शरीर, सांस, एकाग्रता, विश्राम और ध्यान के मूल्यवान, व्यावहारिक निर्देश दिए गए हैं । योग के महत्व के बारे में यह चर्चा योग दिवस के अवसर पर सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, वाराणसी द्वारा जंसा पंचायत भवन परिसर में आयोजित योगाभ्यास व गोष्ठी में अतिथियों ने व्यक्त किया ।
राजेश विश्वकर्मा एवं अरविंद कुमार शर्मा ने योगभ्यास भी कराया और बिभिन्न प्रकार के योग की क्रियाओं और उसके फायदे को बताया । कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रैली, समूह चर्चा, गोष्ठी के साथ केंद्रीय संचार ब्यूरो , लखनऊ के सूचीबद्ध कलाकार ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया और योगभ्यास हुआ। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के दस विजेता को पुरस्कार प्रदान किया गया
सामाजिक कार्यकर्ता खरपत्तू राम ने कहा योग अभ्यास शरीर एवं मन ,विचार, कर्म ,आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है , योग स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है । योग मात्र व्यायाम नहीं है ,बल्कि स्वंय के साथ विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है ,यह हमारे जीवनशैली में परिवर्तन लाकर हमारे अंदर जागरूकता उत्पन्न करता है ।
गोष्ठी के पूर्व रैली भी निकली करें योग रहें निरोग का नारा लगया।
नन्द लाल यादव ने कहा कि योग हमें न केवल शारिरिक शक्ति देता है बल्कि आधुनिक जीवन की चुनौतियों से सफलता पूर्वक लड़ने के लिए मानसिक संतुलन और भावात्मकता स्थिरता भी प्रदान करता है कार्यक्रम में राधेश्याम कुशवाहा, अमलेश प्रसाद शर्मा,रविशंकर पटेल देवेंद्र पटेल, शिवप्रताप सिंह, विक्रम पटेल आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी डॉ. लालजी ने किया ।