अपराध
पल्सर सवारों ने छीना मोबाइल
रिपोर्ट – विक्की मध्यानी
वाराणसी| शिवपुर थानाक्षेत्र के मा गायत्री धाम कालोनी छत्तरीपुर के रहने वाले पवन कुमार पटेल पुत्र अर्जुन राम पटेल अपने साइकिल से एढे प्ले ग्राउंड में जा रहे थे कि ज्यो ही रिंग रोड़ चाँदमारी से आगे एढे मोढ पर पहुँचा ही था कि पीछे से एकाएक दो मुह बाधे काले कलर की पल्सर गाड़ी से बाइक सवार आये और मो0 छीनकर आजमगढ़ की ओर भाग निकले,पीड़ित ने मामले की सूचना लालपुर पुलिस को दे दी है|
Continue Reading