वाराणसी
शिवपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तैद
रिपोर्ट : विक्की मध्यानी
प्रदर्शनकारी युवाओं के उपद्रव को रोकने के लिये कसी कमर
वाराणसी। उपद्रवियों द्वारा अग्नीपथ सेना भर्ती योजना के खिलाफ आक्रोश को देखते हुए रविवार,सोमवार को शिवपुर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सख्त दिखी। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश के निर्देश पर शिवपुर थाना प्रभारी एस.आर. गौतम उपनिरीक्षक कालीदीन,राजेश सिंह व अपने मयफोर्स के साथ जौनपुर से आ रहे वाहन को तरना तिराहे पर बैरियर लगाकर सुरक्षा मद्देनजर जमकर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें आने-जाने वाले सभी दो पहिया व चार पहिया वाहनों के कागजों के साथ युवाओं की भी जांच की गई। वही शिवपुर रेलवे स्टेशन पर क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र मिश्रा उप निरीक्षक प्रदीप यादव ने अपनी टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर गहन चेकिंग अभियान चलाया।ताकि कहीं कोई ज्वलनशील पदार्थ लेकर स्टेशन पर ना जा सके। इसी क्रम में शिवपुर थाना अंतर्गत चांदमारी चौकी के सब इंस्पेक्टर हरिओम सिंह अपने हमराहीयों के साथ चोलापुर से आने वाले वाहनों की गहन चेकिंग की। इसी प्रकार शिवपुर प्रभारी ने गिलट बाजार चौकी चौराहे पर एसआई राधेश्याम सिंह व उनकी टीम के साथ चेकिंग मुहीम चलाया। इस बाबत क्षेत्रीय नागरिक एवं युवाओं को जो आर्मी,नेवी,एयरफोर्स,सशस्त्र सेवाओं की तैयारी में लगे हैं,वह बिना पूरी जानकारी के और किसी के बहकावे में आकर शासन की विशेष योजना अग्निपथ का हिंसक विरोध कर अपना भविष्य अपने ही हाथों से खराब कर रहे हैं उनको सही जानकारी व सुझाव दिए। साथी ही जनता को सुरक्षा का एहसास दिलाया।