वाराणसी
शांति व्यवस्था को लेकर यातायात पुलिस ने कैंट क्षेत्र में किया इन गाड़ियों का प्रतिबंध
रिपोर्ट : मनोकामना सिंह
वाराणसी। सोमवार को शांति व्यवस्था एवं यातायात के सुगम संचालन के दृष्टिगत रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में सभी प्रकार के ऑटो, ई-रिक्शा, सवारी बसें एवं अन्य सवारी गाड़ियों का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा। सर्व सम्बन्धित से यातायात पुलिस कमिश्नरेट वाराणसी विनम्र अनुरोध करती है कि निर्धारित डायवर्जन प्लान का पालन करते हुये अन्य वैकल्पिक मार्गो से अपने गंतव्य को जायें, जिससे अनावश्यक रूप से आपको किसी समस्या का समना ना करना पड़ सके। उपरोक्त वाहनों हेतु निम्न प्रकार से ट्रैफिक एउवाइजरी जारी करते हुये डायवर्जन प्लान निर्धारित किया गया है।
- रोडवेज से कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को अंध्रापुल चौराहा से मरीमाई या नंदेसर की तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
- कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को
धर्मशाला तिराहे से लहरतारा या इंगलिशिया लाइन के तरफ डायवर्ड
कर दिया जाएगा।
- कैंट रेलवे स्टेशन क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को मालगोदाम तिराहा से लहरतारा या इंगलिशिया लाइन के तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
- कैंट रेलवे स्टेशन कैंटोमेंट क्षेत्र में जाने वाले उपरोक्त सभी वाहनों को इंडिया होटल चौराहा से कैंटोमेंट क्षेत्र के तरफ डायवर्ड कर दिया जाएगा।
Continue Reading