अपराध
फूलपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त अजय यादव की किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी| अपराध एवं अपराधियों की रोकथाम, गिरफ्तारी तलाश वांछित अभियुक्त के क्रम में गुरूवार को मु०अ०स०- 0241/2022 धारा 376/506 भादवि से सम्बन्धित अभियुक्त अजय यादव पुत्र भगवान यादव निवासी ग्राम बंजरवाँ (परसरा) थाना फूलपुर जनपद -वाराणसी उम्र करीब 30 वर्ष को मुखबीर खांस की सुचना पर परसरा चौराहा से करीब 100 कदम पहले पर समय करीब 11.30 बजे पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति को उसके जुर्म व धारा से अवगत कराते हुए पुलिस हिरासत में लिया गया। दौरान गिरफ्तारी आने जाने वाले तमाम राहगीर एकत्र हो गये गवाही हेतु कहने पर भलाई बुराई के भय से बिना नाम पता बताये हट बढ़ गये। दौराने गिरफ्तारी राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग व माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशोंनिर्देशों का अक्षरशः पालन किया गया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा थाना फूलपुर, वाराणसी ग्रामीण, उ0नि0 राधेश्याम थाना फूलपुर, वाराणसी ग्रामीण, का आदित्य कुमार थाना- फूलपुर, वाराणसी ग्रामीण का) सतीश कुमार थाना फूलपुर, वाराणसी ग्रामीण थे|